Aadhar Card में नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर बदलना है, जानिए यह टिप्स और घरबैठे करे बदलाव

by Akhi
Aadhar Card

Aadhar Card : आज के इस डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है. फिर चाहे आपको बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो, या बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराना हो, आधार कार्ड हर जगह आवश्यक डाक्यूमेंट हो गया है. इसके बिना कई सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठाना कठिन हो सकता है. aadhar card me address change ke liye documents

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

आधार कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

  1. आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा.
  2. आप ppointments.uidai.gov.in पर जाकर अपने पास के सेंटर की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
  3. फिर केंद्र पर आपको एक फॉर्म भरना होगा और अपनी पहचान पत्र जमा करने होगें.
  4. सभी दस्तावेजों की जांच के बाद आपका बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा, जिसमें उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की पहचान कि समावेश होता है.
  5. साथ ही आपकी फोटो भी ली जाएगी. इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसमें 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर होगा, जिससे आप अपना आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है.
  6. aadhar me photo change kaise kare आधार कार्ड बनने में करीब 90 दिन का समय लगता है.

ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया aadhar card me address name photo change kaise kare 2025

  • ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए, सबसे पहले आपको Uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद माय आधार सेक्शन में जाकर बुक एंड अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करना होगा.
  • फिर अपनी लोकेशन चुनकर नया आधार का विकल्प चुनना है और फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी जनरेट करे.
  • जब अप्वाइंटमेंट बुक हो जाए, तो आपको तय दिन पर एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा.
  • उसके बाद बाकी प्रक्रिया वही होगी जो ऑफलाइन पद्धति में की जाएगी.

आधार कार्ड में बदलाव किस तरह करे

  1. aadhar me photo change kaise kare आधार कार्ड में नाम, पता, फोन नंबर या जन्मतिथि बदलने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है.
  2. इसके लिए आपको Uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है.
  3. वेबसाइट ओपन‌ होने पर माई आधार सेक्शन में अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन इस विकल्प को चुनना है.
  4. जिस जानकारी को अपडेट करना है, उसे चुनें और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करे.
  5. जैसे एड्रेस बदलने के लिए बैंक स्टेटमेंट या पासपोर्ट जैसे प्रूफ अपलोड करे.
  6. जानकारी की जांच करने के बाद उसे सबमिट करे.
  7. उसके बाद आपको एक URN नंबर मिलेगा, जिससे आप अपनी अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment