Ladli Behna Yojana: सभी बहनो का इंतजार हुआ ख़त्म, इन सभी बहनों के बैंक खातों में जमा हो रहे है पैसे, बड़ी खबर

by Akhi
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को हुई है. अक्टूबर मे आचार संहिता लागू होने से पहले, महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की पहली पांच किस्तें पात्र महिलाओं के खाते में भेज दी थी. तब से लाभार्थी महिलाएं छठवीं किस्त का इंतजार कर रही है. अब लाडली बहन योजना की अगली किस्त को लेकर एक बडी खबर सामने आइ है. ladli behna yojana ki list kaise nikale 2025

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस योजना की अगली किस्त जल्द ही खाते में जमा की जा सकती है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह जानकारी महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दी है.

मंत्री अदिति तटकरे व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण लाडली बहना योजना की प्रक्रिया रुक गई थी. अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है. चरणबद्ध तरीके से सभी पात्र महिलाओं को किस्त दी जा रही है, और पैसे भेजने का काम भी शुरू हो गया है.

पहले चरण में 12.87 लाख लाडली बहनों को मिलेगा पैसा

मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना अब फिर से शुरू हो गई है. इसके पहले चरण में करीब 12.87 लाख महिलाओं को पैसे मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह महिलाएं जिनका आधार लिंक किया गया है, और अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाई थी.

दूसरे चरण में 67.92 लाख लाडली बहनों को मिलेगा पैसा

दूसरे चरण में करीब 67.92 लाख महिलाओं को दिसंबर की किस्त मिलना चालू हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि लाडकी बहिन योजना की दिसंबर की किस्त महिलाओं को शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद ही मिलेगी, जो 21 दिसंबर को खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें 1 जुलाई से लाडकी बहिन योजना के तहत 1500 रुपये प्रति माह मिल रहे है. दिवाली से पहले जुलाई से नवंबर तक, महायुति सरकार ने महिलाओं के खाते में 7,500 रुपये जमा किए थे. इसके बाद चुनाव आ गए और आचार संहिता लागू हो गई. अब 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को सभी किस्तें मिलने वाली है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment