PM Vishwakarma Yojana 15000 Toolkit 2025: केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों और कामकाजी लोगों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की 2023 में शुरूवात की थी. इस योजना के लिए करोड़ों लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 से ज्यादा कामकाजी समुदायों को कई फायदे दिए जा रहे है.
इन लोगों को उनके काम के लिए आवश्यक टूलकिट भी फ्री में दी जाती है. जैसे 2023 और 2024 में लोगों को टूलकिट मिली थी, वैसे ही 2025 में भी सभी पंजीकरण करने वाले लोगों को उनके काम के अनुसार टूलकिट दी जाएगी. तो चलिए इस आर्टिकल में इस योजना से जुड़े लोग फ्री टूलकिट कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में जानते है.
पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट 2025
केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को ₹15,000 तक का मुफ्त उपयोगी सामान (टूलकिट) प्राप्त होता है. जो लोग अभी तक इस योजना के तहत टूलकिट नहीं ले पाए हैं, वे अगले साल इसके लिए आवेदन कर सकते है.
यह योजना अब तक दो साल यानी 2023 और 2024 में सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है और आने वाले सालों में भी चलती रहेगी. इस योजना का उद्देश्य छोटे काम करने वालों और खुद का रोजगार चलाने वालों को मदद के साथ प्रोत्साहन प्रदान करना है.
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए पात्रता
- जो लोग साधन न होने के कारण हाथों से काम करते हैं, वे टूलकिट के लिए पात्र है.
- यह टूलकिट मुख्य रूप से दर्जी, मूर्तिकार, मोची, फेरीवाले, और रेहड़ी लगाने वाले जैसे कामगारों के लिए उपलब्ध की जाती है.
- जिनकी आय कम है या जिनके पास कोई बड़ा व्यवसाय नहीं है, वे टूलकिट के लिए आवेदन करने के पात्र है.
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के फायदे
- टूलकिट मिलने से काम करने के लिए अब कामगारों को मेहनत कम होगी.
- कामगारों को टूलकिट खरीदने के लिए अपना पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.
- इस सामान से काम करना आसान और सुविधाजनक होगा.
- लोग व्यवसाय और स्वयं रोजगार में ज्यादा पसंद करेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- वेबसाइट ओपन होने पर Find My CSC Center ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज पर अपनी जानकारी भरें और नजदीकी CSC सेंटर का पता करे.
- फिर CSC सेंटर पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी दें और योजना के तहत मुफ्त टूलकिट के लिए आवेदन करे.