WhatsApp यूजर्स को दि NPCI ने नये साल कि खुशखबर, नये अपडेट में मिलेंगे यह फायदे

by Akhi
WhatsApp

WhatsApp: भारत और दुनियाभर में WhatsApp कि उपयोग करोड़ों यूजर्स हैं. कुछ समय पहले मेटा ने WhatsApp में पेमेंट फीचर ऑप्शन जोड़ा था. अब नए साल पर इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है, जो गेमचेंजर साबित हो सकता है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

सरकार ने WhatsApp Pay पर यूजर की संख्या की सीमा हटा दी है. यह कंपनी के लिए बड़ी खबर है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की देखरेख करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि अब WhatsApp अपने पेमेंट फीचर को देश के सभी यूजर्स तक पहुंचा सकता है. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ 100 मिलियन (10 करोड़) यूजर्स तक सीमित थी, लेकिन इस सीमा खत्म कर दीया है.

रेगुलेटरी पॉलिसी में हुआ बदलाव

रेगुलेटरी पॉलिसी में यह बदलाव एक बड़ा कदम बन गया है. इससे पहले WhatsApp Payment का उपयोग करने के लिए एक सीमा थी. साल 2020 में मेटा को सिर्फ 40 मिलियन यूजर्स को जोड़ने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद में, 2022 में यह सीमा बढ़ाकर 100 मिलियन करा दी गई थी.

गूगल पे और फोनपे की बढ़ेंगी मुश्किलें

हमारे देश का UPI प्लेटफॉर्म हर महीने करीब 13 बिलियन से ज्यादा लेन-देन करता है. इसमें Google Pay और PhonePe का 85 % से ज्यादा हिस्सा होता है. लेकिन अब नए बदलाव के अनुसार जब WhatsApp पर लिमिट हटा दी गई है, तो ऐसा लगता है कि इन दोनों कंपनियों को एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड सकता है.

जनरेटिव AI ने बदल दिया यूजर एक्सपीरियंस

मेटा के लिए यह एक बेहद खास समय है, क्योंकि उसने अपना जनरेटिव एआई प्रोडक्ट, मेटा एआई लॉन्च किया है. यह एआई चैटबॉट के कई कामों को काफी आसान बनाता है. आप इससे बात कर सकते हैं और तस्वीरें भी बनवा सकते हैं, जो इसे एक उपयोगी टूल बनाता है.

इस फैसले को टाल दिया

एनपीसीआई ने व्हाट्सएप पेमेंट पर लिमिट हटाने के साथ एक और फैसला लिया है. उसने किसी एक ऐप के यूपीआई लेनदेन को 30 % तक सीमित करने का नियम 31 दिसंबर, 2026 तक टाल दिया है. इससे व्हाट्सएप को बाजार में अपनी जगह बनाने का और समय मिल जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment