SBI ने लॉन्च कर दि नयी हर घर लखपति और SBI पैट्रन्स योजना, फायदे जानकर दंग रह जाओगे

by Akhi
SBI

SBI : ग्राहकों की बचत और निवेश का ध्यान रखते हुए हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दो नई जमा योजनाओं की शुरूआत की है. जिसमें एक हर घर लखपति और दुसरी SBI पैट्रन्स योजना है. यह योजनाएं ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और फायदे देने के उद्देश्य से बनाई गई है. बैंक का कहना है कि ये योजनाएं ग्राहकों की बचत और निवेश को आसान और फायदेमंद बनाएंगी.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

हर घर लखपति योजना

यह योजना एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है, जहां ग्राहक एक तय रकम जमा करके अपने बचत करने का उद्देश्य को पूरा कर सकते है. इसमें आप एक लाख रुपये या उसके गुणकों में पैसा जमा कर सकते है. यह योजना नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जिससे छोटे बच्चों में बचत की आदत को विकसित किया जा सकता है. इस योजना का मकसद ग्राहकों को छोटी-छोटी बचत से बड़ा लाभ प्राप्त करवाना है.

SBI पैट्रन्स योजना

यह SBI पैट्रन्स योजना खासतौर पर 80 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसमें अधिक ब्याज दरें मिलेंगी, जिससे वरिष्ठ ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो पहले से टर्म डिपॉजिट में पैसा जमा कर रहे हैं या नया खाता खोलना चाहते है.

SBI चेयरमैन क्या कहा

SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने इन योजनाओं की शुरुआत पर बताया कि, बैंक ऐसी जमा योजनाएं बना रहा है. जो न केवल आर्थिक फायदे प्राप्त करवा सके, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप भी हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि SBI का उद्देश्य है बैंकिंग को आसान और सभी के लिए फायदेमंद बनाना. साथ ही नई तकनीक और इनोवेशन का उपयोग कर ग्राहकों को सशक्त बनाना है.

SBI

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment