Tata Fixed Deposit: टाटा कि यह न्यू कंटाप स्किम दे रही है आपको 9.1% का ब्याज, अभी करें अप्लाई

by Akhi
Tata Fixed Deposit

Tata Fixed Deposit: टाटा डिजिटल ने अपने सुपर ऐप टाटा न्यू पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा की शुरूआत कर दी है. इस माध्यम से अब टाटा ग्रुप ने रिटेल निवेश के क्षेत्र में कदम रख दिया है. इसकी अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के लिए बचत खाता खोलने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. अगर आप एफडी करना चाहते है, तो आप सीधे टाटा न्यू ऐप से FD कर सकते है. यहां पर निवेश करने पर आपको 9.1% तक की आकर्षक ब्याज दर का लाभ मिलता है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

सिर्फ ₹1,000 से करें निवेश

टाटा डिजिटल के चीफ बिजनेस ऑफिसर गौरव हज़रती ने बताया कि यह प्लेटफ़ॉर्म पुरी तरह से सुरक्षित होगा और इसमें आप बेहद आसान तरीके से निवेश कर सकेंगे. इसमें आप सिर्फ ₹1,000 की छोटी रक्कम से अपनी FD शुरू कर सकते है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जो कम पैसे से निवेश कर बेहतर रिटर्न का लाभ पाना चाहते है.

5 लाख का बिमा कवर

टाटा न्यू पर की गई FD पर ₹5 लाख तक का बीमा कवर भी मिलेगा. यह कवर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा दिया जाएगा. इस कवर से निवेशकों को अतिरिक्त सुरक्षा का लाभ मिलेगा.

बैंकों और NBFC के विकल्प

टाटा न्यू के FD मार्केटप्लेस पर ग्राहक कई बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से विकल्प को भी चुन सकते है. इनमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस जैसे ग्यारंटेड नाम आते है.

कौन से बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज?

  • नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की FD पर 9% ब्याज देता है.
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की FD पर 8.6% ब्याज देता है.
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की FD पर 8.5% ब्याज देता है.
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की FD पर 8.25% ब्याज देता है.

टाटा न्यू के FD प्लेटफॉर्म की खासियत

  • टाटा न्यू के सारे काम डिजिटल तरीके से आसानी से किए जा सकते है.
  • इसमें आप ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते है.
  • DICGC से ₹5 लाख तक का सुरक्षा कवर मिलता है.
  • कई बैंकों और NBFC से आप निवेश के विकल्प चुन सकते है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment