Agri News: इस मशीनपर मिलेगी सरकार से सब्सिडी और बचेगा घंटो का काम, जानिए पूरी जानकरी

by Akhi
Agri News

Agri News: रीपर मशीन खेती के काम में बहुत उपयोगी है. किसान इसका उपयोग गेहूं, धान और दूसरी फसलों को काटने के लिए करते है. यह मशीन फसल काटने के साथ-साथ गट्ठर बनाकर एक तरफ रख देती है. यह मशीन छोटी और हल्की होती है, इसलिए इसे आसानी से एक खेत से दूसरे खेत तक ले जाया जा सकता है. इससे किसानों का काम जल्दी और आसानी से हो जाता है, जिससे उन्हें कई फायदे मिलते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

रीपर मशीन से होता है काम आसान

अगर आप मजदूरों से एक बीघा फसल कटवाते हैं, तो इसमें हजारों रुपये खर्च होते हैं और पूरा दिन लग जाता है. लेकिन रीपर मशीन से फसल काटने पर घंटों का काम कुछ मिनटों में हो जाता है. यह मशीन सिर्फ 500 एमएल पेट्रोल डालकर आसानी से चल सकती है.

क्या है कीमत, कैसे खरीदें

इस कृषि यंत्र को आप सिर्फ 1 लाख 45 हजार रुपये में खरीद सकते है. लेकिन सरकार की योजना के तहत किसानों को इसमें 60 से 70% तक सब्सिडी मिलती है. यह यंत्र सस्ता और बहुत उपयोगी है, इसलिए किसानों में इसकी मांग काफी बढ़ रही है.

इस यंत्र की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा मशीनरी का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जिससे यह लंबे समय तक चलता है. इसके पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते है. अगर आप बहराइच जिले से यह मशीन चाहते हैं, तो रामगांव रोड पर स्थित आदित्य कृषि सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है. वहां आपको कीमत पर विशेष छूट भी मिलती है.

कैसे काम करती है मशीन

रीपर मशीन में 5 हॉर्सपावर का इंजन होता है और इसे हाथ से चलाया जाता है. इससे धान और गेहूं की फसल काटना बहुत आसान होता है. इसे कोई भी चला सकता है. रीपर कम बाइंडर मशीन से किसान धान और गेहूं काटने के साथ-साथ फसल की बंधाई भी कर सकता है, जिसे बोझा या गट्ठर बांधना कहते है. इन मशीनों से फसल हार्वेस्टर की तुलना में नीचे से कटती है, जिससे पराली जलाने की समस्या भी खत्म हो जाती है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment