APAAR ID: एक देश के लिए एक स्टूडेंट आईडी, बहुत काम आएगा यह 12 डिजिट का ID कार्ड

by Akhi
APAAR ID

APAAR ID: भारत में शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए सरकार ने APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) शुरू की है. यह पहल ‘एक देश, एक छात्र आईडी’ प्रोग्राम का हिस्सा है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुसार है. यह खास पहचान प्रणाली सभी छात्रों के लिए बनाई गई है. APAAR ID का मकसद शैक्षिक प्रक्रियाओं को आसान बनाना, छात्र डेटा को बेहतर तरीके से मैनेज करना और छात्रों को बेहतर, व्यक्तिगत और पारदर्शी शिक्षा अनुभव देना है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

What is APAAR ID?

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) भारत में छात्रों के लिए एक खास पहचान प्रणाली है. यह छात्रों को स्थाई डिजिटल पहचान देती है. यह पहल सरकार के ‘एक देश, एक छात्र आईडी’ प्रोग्राम का हिस्सा है और 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी है. APAAR ID एक 12-अंकों का कोड है, जो छात्रों को अपनी सभी शैक्षणिक जानकारी जैसे स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से स्टोर, मैनेज और एक्सेस करने में मदद करता है.

छात्र कैसे हासिल करें अपनी अपार आईडी?

  • APAAR और ABC की https://apaar.education.gov.in/इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • छात्रों को APAAR ID बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
  • स्कूल जाकर अपनी जानकारी (नाम, जन्मतिथि आदि) को सत्यापित करनी है.
  • अगर छात्र नाबालिग है, तो माता-पिता की अनुमति ले.
  • स्कूल के माध्यम से अपनी पहचान को प्रमाणित करवाए.
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद, APAAR ID बनाई जाती है और इसे डिजिलॉकर से जोड़ा जाता है.

APAAR ID के लिए जरूरी जानकारी:

छात्रों को ID बनवाने के लिए निचे दी हुई जानकारी देना जरूरी है:

  • UDISE+ (यूनिक छात्र पहचान नंबर) नाम
  • जन्म तिथि (DOB)
  • लिंग
  • मोबाइल नंबर
  • माता और पिता का नाम
  • आधार कार्ड पर लिखा नाम और आधार नंबर

APAAR पहचान पत्र के फायदे

  • APAAR ID एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक जगह संगठित और दिखाने का काम करता है. यह एक पहचान प्रमाण है, जिसे स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए उपयोग कर सकते है.
  • यह स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा और नौकरी तक छात्रों की मदद करता है.
  • छात्रों को अपनी पढ़ाई के दौरान कौशल सुधारने की सुविधा देता है.
  • शैक्षणिक रिकॉर्ड को रखना और इस्तेमाल करना आसान बनाता है.
  • APAAR से एडमिशन में मदद , स्कॉलरशिप और अन्य रियायतें, क्रेडिट जमा और ट्रांसफर, इंटर्नशिप और सर्टिफिकेट, नौकरी के आवेदन और शैक्षणिक रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन जैसी सुविधाए मिलती है.
  • APAAR ID छात्रों की पढ़ाई और करियर में उनकी उपलब्धियों को रिकॉर्ड करता है और उन्हें आजीवन सीखने में मदद करता है.

यहां चेक करें APAAR आईडी बनने का स्टेटस

अगर कोई छात्र अपनी APAAR ID का स्टेटस देखना चाहता है, तो जैसे ही ID बनती है, यह छात्र के डिजीलॉकर अकाउंट में जोड़ दी जाती है. छात्र डिजीलॉकर के जारी किए गए डॉक्यूमेंट सेक्शन में अपना वर्चुअल APAAR ID कार्ड देख सकते है.

इसके अलावा APAAR ID बनने की स्थिति को UDISE+ पोर्टल के APAAR मॉड्यूल में भी चेक किया जा सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment