Credit Card Rules: दिसम्बर से इन बैंको के क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुए बड़े बदलाव, जल्दी जानिए नहीं तो होगा नुकसान

by Akhi
Credit Card Rules

Credit Card Rules: दिसंबर में कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी नियमों में बदलाव किया है, जिसका असर यूजर्स पर पड़ सकता है और चार्ज का बोझ बढ़ सकता है. इस बदलाव में पब्लिक और प्राइवेट दोनों बैंक शामिल है. एक्सिस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए नियम 20 दिसंबर या उसके बाद लागू होंगे, जबकि एसबीआई और एस बैंक ने अपने नए नियम पहले ही लागू कर दिए है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

एस बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिडेंप्शन और लाउंज एक्सेस में बदलाव किए है. 1 दिसंबर से फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जाने वाले रिवार्ड प्वाइंट्स की संख्या सीमित हो गई है, और रिडेंप्शन कार्ड के प्रकार के हिसाब से होगा. 1 अप्रैल से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नए नियम लागू होंगे.

एसबीआई ने भी यूटिलिटी पेमेंट्स और रिवार्ड प्वाइंट्स से जुड़े नियमों में बदलाव किए है. अब 50,000 रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी पेमेंट्स पर 1% शुल्क लगेगा और डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्मों से जुड़े लेन-देन पर रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे.

20 दिसंबर से लागू होगा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का नियम (Axis Bank)

प्राइवेट बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर और फीस में बदलाव किए हैं, जो 20 दिसंबर से लागू होनेवाले है. EDGE रिवार्ड और माइल्स के लिए रिडेंप्शन पर शुल्क लगेगा. नकद भुगतान के लिए 99 रुपये और 18% जीएसटी के साथ शुल्क लिया जाएगा.

इसके अलावा माइलेज प्रोग्राम में अंक ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपये (18% जीएसटी के साथ) शुल्क लगेगा. यह चार्जेस एक्सिस बैंक के मैग्नस, एलटस और रिजर्व कार्डों पर लागू होंगे, लेकिन ओलंपस और होराइजन जैसे सिटी-प्रोटेज कार्ड पर नही.

मासिक ब्याज दर अब 3.75% हो गई है. ऑटो डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न पर 500 रुपये या उससे अधिक राशि पर 2% शुल्क लिया जाएगा. ब्रांच में नकद भुगतान करने पर 175 रुपये का चार्ज लगेगा.

अगर एमडी का भुगतान लगातार दो चक्रों तक नहीं किया जाता है, तो 100 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके अलावा 10,000 रुपये से अधिक के वॉलेट लोड और गेमिंग लेन-देन पर भी शुल्क लिया जाएगा, और 25,000 रुपये से अधिक के उपयोगिता भुगतान पर भी चार्ज लगेगा.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड नए नियम (AU Small Finance Bank)

इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदल कर दिया है. इक्जिगो एयू क्रेडिट कार्ड का नया फीचर 22 दिसंबर से लागू किया जा रहा है. अब कार्डधारकों को शिक्षा, रेंट, सरकारी सेवाओं और बीबीपीएस के जरिए किए गए भुगतान पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे.

इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पर 0% फॉरेक्स मार्कअप शुरू किया जाएगा, लेकिन इंटरनेशनल लेन-देन पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. टेलीकॉम, बीमा और यूटिलिटी पर खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा, लेकिन हर बीमा लेनदेन पर रिवार्ड प्वाइंट की सीमा 100 होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment