LIC के इस प्लान में सिर्फ 1358 रुपये जमा करने पर आपको मिलेंगे 25 लाख रुपए, अभी करे अप्लाई

by Akhi
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की बचत योजनाएं सुरक्षा और रिटर्न दोनों के लिए बहुत लोकप्रिय है. LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए योजनाएं हैं, जिनमें आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके बड़ा फंड बना सकते है. ऐसी ही एक योजना है LIC जीवन आनंद पॉलिसी, जिसमें आप सिर्फ 45 रुपये रोज बचाकर 25 लाख रुपये पा सकते है. तो आइए जानते है इस योजना के बारे में पूरी जानकारी.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

LIC में हर महीने जमा करें 1358 रुपये

अगर आप कम पैसे में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो LIC की जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह योजना टर्म प्लान जैसी है. आप जितने समय के लिए यह पॉलिसी लेते हैं, उतने समय तक प्रीमियम भर सकते है.

इस योजना में पॉलिसीधारक को एक नहीं, बल्कि कई फायदे मिलते है. इसमें बीमा की राशि कम से कम 1 लाख रुपये होती है, जबकि ज्यादा से ज्यादा रकम की कोई सीमा नहीं है.

LIC में हर महीने जमा करें 1358 रुपये

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में आप हर महीने लगभग 1,358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये का फंड बना सकते है. अगर इसे रोजाना के हिसाब से देखें, तो आपको सिर्फ 45 रुपये बचाने होंगे. यह बचत आपको लंबे समय तक करनी होगी.

इस पॉलिसी के तहत अगर आप 35 साल तक रोजाना 45 रुपये बचाकर निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के समय आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे. सालाना आधार पर आप लगभग 16,300 रुपये की बचत करेंगे.

Life Insurance Corporation में डबल बोनस से मिलेगा ज्यादा फायदा

अगर आप LIC जीवन आनंद पॉलिसी में 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये निवेश करते हैं, तो आपकी टोटल जमा राशि 5,70,500 रुपये होगी. इस पॉलिसी में 5 लाख रुपये की बीमा राशि तय की जाती है. इसके अलावा मैच्योरिटी के समय आपको 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस भी मिलेगा. इस तरह इस पॉलिसी में दो बार बोनस मिलता है. लेकिन इसका लाभ पाने के लिए आपकी पॉलिसी कम से कम 15 साल की होनी चाहिए.

टैक्स छूट नहीं, लेकिन LIC राइडर-डेथ बेनिफिट. LIC जीवन आनंद पॉलिसी में पॉलिसीधारक को टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता. लेकिन इस पॉलिसी के कई फायदे है. इसमें चार तरह के राइडर शामिल होते है.

एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर
एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर
न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर
न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर

ये सभी राइडर अतिरिक्त सुरक्षा और लाभ प्रदान करते है.

इस Life Insurance Corporation पॉलिसी में सिर्फ डेथ बेनिफिट

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में सिर्फ डेथ बेनिफिट शामिल है. इसका मतलब है कि अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125% डेथ बेनिफिट मिलेगा. अगर पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले पॉलिसीधारक का निधन हो जाता है, तो नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर पैसा दिया जाएगा.

LIC

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment