SBI Clerk Vacancy: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. एसबीआई 50 जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पदों पर भर्ती करेगा।. यह भर्ती लद्दाख, लेह और करगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) के लिए की जा रही है. इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन 7 दिसंबर से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 27 दिसंबर है.
एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उमेदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. जो उमेदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 31 दिसंबर 2024 तक स्नातक की डिग्री हासिल करने का प्रमाण देना होगा.
एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स और मैंस एग्जाम, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
प्रीलिम्स एग्जाम जनवरी में होगा, जिसमें 30 प्रश्न अंग्रेजी, 35 प्रश्न संख्यात्मक योग्यता (न्यूमेरिकल एबिलिटी) और 35 प्रश्न रिजनिंग (तार्किक क्षमता) से पूछे जाएंगे. हर प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा.
इसके बाद मैंस एग्जाम फरवरी में होगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य और वित्तीय जागरूकता, 40 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी, 50 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (संख्यात्मक क्षमता), और 60 प्रश्न रिजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर से होंगे. इसमें भी हर प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा. दोनों पेपर ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में होंगे.
एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता जांच ले और फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करे.
आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें, फिर जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे. सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख ले.