KVS Admission: भारत के अलग-अलग राज्यों में 1253 केंद्रीय विद्यालय (केवी) हैं, और 3 अन्य देशों में भी इनके 3 ब्रांच है. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन लॉटरी सिस्टम के जरिए होता है. ये स्कूल सिर्फ अच्छी शिक्षा के लिए नहीं, बल्कि कम फीस के लिए भी मशहूर है. केवी में एडमिशन लेकर आप बहुत अच्छी शिक्षा ले सकते है. हालांकि, केवीएस की फीस कम होती है, लेकिन कुछ छात्रों के लिए यह बिल्कुल फ्री भी होती है.
केंद्रीय विद्यालय देश के सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों में से एक है. यहां एडमिशन लेना आसान नहीं है, केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन से जुड़ी सभी ताजा जानकारी आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर देख सकते हैं. यह एक को-एड स्कूल है, मतलब यहां लड़के और लड़कियां दोनों को एडमिशन मिलता है. यहां के फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानें और ये भी जानें कि कौन छात्र यहां मुफ्त में पढ़ाई कर सकता है.
Kendriya Vidyalaya Admission
केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ के अनुसार, 1256 केंद्रीय विद्यालयों में कुल 13,56,258 छात्र पढ़ाई कर रहे है. यहां 56,783 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमें से 50,197 शिक्षक हैं और 6,586 अन्य स्टाफ है. अब देश के अलग-अलग राज्यों में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, जिससे छात्रों और कर्मचारियों की संख्या और बढ़ जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय फीस स्ट्रक्चर क्या है?
केंद्रीय विद्यालय देश के सबसे सस्ते स्कूलों में से एक है, जहां कम फीस में बेहतरीन शिक्षा मिलती है. केवीएस में प्रवेश लेने के लिए शुल्क 25 और पुन: प्रवेश शुल्क 100 रुपये है. कक्षा 9 और 10 वी 200 रुपये ,कक्षा 11 और 12 (कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज) 300 रुपये, कक्षा 11 और 12 (साइंस) 400 रुपये ट्यूशन फीस प्रति महीने ली जाती है. इसके अलावा कंप्यूटर फंड वॉर्डों पर तृतीय श्रेणी 100 रुपये, कंप्यूटर साइंस शुल्क (कक्षा 11 और 12 में वैकल्पिक विषयों के लिए 150 रुपये, कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय विकास निधि (प्रति महीने) 500 रुपये लिया जाता है.
केंद्रीय विद्यालय में मुफ्त में कौन पढ़ाई कर सकता है?
केंद्रीय विद्यालय में लड़कियों और कुछ खास वर्गों के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. इसके अलावा जो बच्चे पैरा मिलिट्री और भारतीय सेना में काम करने वाले लोगों के हैं, उनसे भी फीस नहीं ली जाती है.