Banking rules: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के ग्राहकों के लिए नए साल की शुरुआत में एक बड़ा बदलाव हुआ है. 1 जनवरी 2025 से बैंक में नकद जमा (Cash Deposit) और निकासी (Cash Withdrawal) पर अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा.
यह बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो बैंक के कैश ट्रांजेक्शन का अक्सर इस्तेमाल करते है. बैंक का यह कदम ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन (Digital Transactions) की ओर बढ़ाने और नकद लेनदेन को कम करने के लिए उठाया गया है.
बेसिक सेविंग्स अकाउंट में फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा
बेसिक सेविंग्स अकाउंट (Basic Savings Account) वाले ग्राहकों को हर महीने चार बार कैश जमा और निकासी की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. यह सुविधा बैंक की बेसिक सेवाओं में शामिल है. लेकिन अगर आप चार बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं, तो हर बार के लिए ₹25 या उससे ज्यादा का शुल्क देना होगा. यह शुल्क ट्रांजेक्शन की राशि पर निर्भर करेगा और इस पर GST भी जोड़ा जाएगा.
सेविंग्स अकाउंट के नियम
- हर महीने ₹10,000 तक कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं होगा.
- ₹10,000 से ज्यादा जमा करने पर 0.50% चार्ज लगेगा, जिसमें कम से कम ₹25 देना होगा.
- निकासी पर भी यही नियम लागू होगा.
करंट अकाउंट के नियम
- हर महीने ₹25,000 तक की नकद निकासी मुफ्त होगी.
- ₹25,000 से ज्यादा निकासी पर ₹25 या उससे अधिक का चार्ज लगेगा.
- नकद जमा के लिए भी यही सीमा और चार्ज लागू होंगे.
डोरस्टेप बैंकिंग और चार्ज
अगस्त 2024 से बैंक ने डोरस्टेप बैंकिंग के लिए नए चार्ज लागू किए थे. इस सेवा में ग्राहक घर बैठे कैश जमा और निकासी कर सकते है. 1 जनवरी 2025 से नए चार्ज लागू होने से यह सेवा और महंगी हो सकती है. ट्रांजेक्शन चार्ज और GST जुड़ने से ग्राहकों की कुल लागत बढ़ जाएगी.
कैश चार्ज और GST
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में चार्ज पर अलग से GST/CESS जोड़ा जाएगा. अगर कोई ग्राहक ₹50,000 नकद जमा करता है, जो फ्री लिमिट से ज्यादा है, तो उसे 0.50% का चार्ज देना होगा. GST/CESS जोड़ने से यह चार्ज और बढ़ जाएगा. यह नियम उन ग्राहकों पर ज्यादा असर करेगा, जो बड़े नकद लेनदेन करते है.
डिजिटल लेनदेन
बैंक ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ये चार्ज लागू किए है. ग्राहक UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. इन सेवाओं पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता और इनका उपयोग करना आसान है. डिजिटल लेनदेन से बैंकिंग जल्दी और सुरक्षित होती है, साथ ही ग्राहकों को चार्ज देने से भी बचाया जा सकता है.