JEE Main 2025 Registration: अभी करे आवेदन जेईई मेन आवेदन की आखरी तारीख है कल

by Akhi
JEE Main 2025 Registration

JEE Main 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छात्र परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आखिरी तारीख 22 नवंबर है और अब तक 11.50 लाख छात्र आवेदन कर चुके है. जो पिछले साल यह आंकड़ा 12 लाख 21 हजार 764 था. अब यह रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है. इसके साथ ही एनटीए ने एफएक्यू और करेक्शन विंडो भी स्थापित की है. आवेदन में संशोधन 26 व 27 नवंबर को किया जा सकेगा.

आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी एफएक्यू में 35 सवालों के जवाब दिए गए है. इसमें श्रेणी से संबंधित आवेदकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं, जिन छात्रों ने अपना डाक्यूमेंट्स तैयार नहीं किए है, वे प्राप्त रसीद में दिखाए गए आवेदन रजिस्ट्रेशन संख्या, जमा करने की तारीख और अधिकारी का नाम देकर आवेदन कर सकते है.

आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के कारण छात्रों को आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक प्रक्रिया अभी भी छात्रों के लिए एक समस्या है. महाराष्ट्र और झारखंड में छात्र प्रमाणपत्र जारी करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे है. इसके अलावा कई छात्रों ने सीबीएसई में प्रमोशन के लिए आवेदन किया, रिजल्ट में नंबर तो बढ़ गए लेकिन स्कूल में मार्कशीट नहीं पहुंचे. वे भी चाहते हैं कि समय सीमा बढ़ाई जाए.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment