Airtel 90 days new Plan की बढ़ रही है पॉपुलैरिटी, BSNL और Jio को बढ़ रही है टेंशन

by Akhi
Airtel 90 days new Plan

Airtel 90 days new Plan: हालही में Airtel कंपनीने अपने यूजर्स के लिए 90 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता और खास प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस और इसके साथही और भी कुछ खास फीचर्स मिलनेवाले है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

जैसे की हम जानते है की Airtel ने जुलाई में अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, इसके बाद कुछ ही दिनोमे कई यूजर्स ने अपना नंबर बंद कर दिया था. खासतौर पर वह लोग सेकेंडरी सिम यूज करने वाले लोग थे. इसके कारन से लाखों यूजर्स एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों से कम हो गए. इसके साथही Jio को सबसे ज्यादा 80 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ था.

हालही में इसको समझते हुए Airtel खास ऑफर लेकर आया है. महंगे प्लान्स के बीच Airtel का 90 दिन वाला यह रिचार्ज प्लान बहुतही खास है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई अन्य फायदे मिलनेवले हैं, जो यूजर्स को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. चलो तो फिर इस प्लान के बारे विस्तार से जानने की कोशिश करते है.

Airtel का 90 दिन वाला प्लान

Airtel का 90 दिन वाला प्लान ₹929 में आता है, जो यूजर्स को कई प्रीमियम फायदे देता है. इस प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इस प्लान में
सभी यूजर्स को Airtel Xstream ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसके जरिए आप SonyLIV, Lionsgate Play और Eros Now जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते है.

इंटरनेट डेटा को अगर देखा जाये तो इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर 135GB डेटा दिया जायेगा. इसके साथही हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जाती है. SMS की लिमिट खत्म होने के बाद लोकल मैसेज पर ₹1 और STD मैसेज पर ₹1.5 प्रति मैसेज चार्ज किया जाएगा. इस प्लान में यूजर्स Airtel Wynk म्यूजिक और फ्री हैलो ट्यून्स का लाभ भी उठा सकते हैं.

Jio और BSNL के 90 दिन वाले प्लान की तुलना

Jio का 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान ₹899 में आता है. इस प्लान में सभी यूजर्स को रोज़ाना 2GB डेटा के साथ 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है. इस प्लान में पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलता है. लेकिन इस प्लान में OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस नहीं दिया गया है, जो इसे Airtel के प्लान से थोड़ा कम आकर्षक बनाता है. लेकिन आपको डाटा ज्यादा मिलता है.

BSNL की अगर बात करे तो BSNL के पास फिलहाल कोई 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान उपलब्ध नहीं है. उसकी वजह से Airtel का ₹929 वाला प्लान, जिसमें OTT एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और अन्य फायदे मिलते हैं वह Jio और BSNL की तुलना में बेहतर ऑप्शन देखने को मिलता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment