बिजली विभाग की इस घोषणा से झूम उठे सब लोग, बकाया बिल से मिलेगा ऐसे छुटकारा जानिए क्या करना होगा

by Akhi
बिजली विभाग

बिजली विभाग: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए पहली बार 10% प्रोत्साहन राशि देने का बडा ऐलान किया है. यह राशि विद्युत सखी, मीटर रीडर, जनसेवा केंद्र और अधिकृत एजेंटों को मिलेगी. बकाया भुगतान पर जो छूट दी जाएगी, उसी से यह प्रोत्साहन राशि इन कर्मचारियों के खाते में जाएगी.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

मध्यांचल के 19 जिलों में करीब 9,235 करोड़ रुपये का बकाया है, और देर से भुगतान पर 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का अधिभार है. बाकी बकाया वसूलने के लिए कई सौ करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में खर्च किए जाएंगे.

प्रोत्साहन राशी

बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा कराने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का तरीका निकाला है. इसमें मीटर रीडर, विद्युत सखी, जन सेवा केंद्र संचालक और अधिकृत एजेंट को 10% की राशि कमाने का मौका मिला है. इसलिए वे बकाएदारों की सूची लेकर मोहल्लों में घूम रहे हैं और बिल जमा करने के लिए लोगों को इस योजना का फायदा समझा रहे है.

कुछ लोग अपनी प्रोत्साहन राशि से 3 से 5 प्रतिशत का बोनस बकाएदारों को वापस करने की बात भी कर रहे है और पूरा बकाया समय से जमा कर दे. मध्यांचल के 19 जिलों में 66 लाख से ज्यादा बकाएदार हैं, जिनमें घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान और छोटे उद्योग वाले भी शामिल है.

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपकेंद्रों पर 137 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है, जिसमें घरेलू ब्याज (एलपीएससी) 71 करोड़ से अधिक है. अगर यह पूरा पैसा जमा हो जाता है, तो एजेंटों को सिर्फ प्रोत्साहन राशि के रूप में 7 करोड़ रुपये मिल सकते है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment