BSNL कंपनीने हाल ही में 50,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगाए हैं, जिसमें 41,000 से ज्यादा टावर चालू कर दिए गए है. इससे यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल रही है. इसके साथ ही BSNL ने 365 दिन का एक सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 4 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है और कॉलिंग व डेटा जैसी सुविधाएं मिलती है. BSNL का यह सस्ता प्लान Airtel और Jio कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
365 दिन वाला नया प्लान
BSNL का एक सस्ता रिचार्ज प्लान 1198 रुपये में आता है, जिसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में हर महीने 300 मिनट फ्री कॉलिंग, 3GB डेटा और 30 फ्री SMS मिलते है. साथ ही आपको फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा भी मिलता है, जिसमें इनकमिंग कॉल्स अनलिमिटेड है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए है, जो BSNL सिम का सेकेंडरी नंबर के रूप में उपयोग करते हैं और अपना नंबर पूरे साल एक्टिव रखना चाहते है. तो BSNL के पास 300, 336 और 395 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान भी है. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं मिलती है.
शुरू हुई सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस
BSNL कंपनीने हाल ही में सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस शुरू की है. यह सर्विस लॉन्च करने वाली BSNL देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. इस सर्विस का खास तौर पर इमरजेंसी में, जब मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध न हो, कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. BSNL ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में इसका डेमो Bana दिखाया है. यह सर्विस शुरू करने के लिए BSNL ने विदेशी कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है.