BSNL set top box: दुनिया में पहली बार चलेंगे बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री 500 HD टीवी चैनल, ब्रेकिंग न्यूज़

by Akhi
BSNL set top box

BSNL set top box: BSNL ने अपनी नई सर्विस IFTV लॉन्च की है, जिससे ब्रॉडबैंड यूजर्स अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल्स फ्री में देख सकते है. इसके साथ ही 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का भी फ्री एक्सेस भी मिलेगा.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

यह सर्विस पहले मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू की गई थी, और अब पंजाब में भी उपलब्ध है. BSNL ने Skypro के साथ साझेदारी की है, जो IPTV सर्विस प्रोवाइड करता है.

BSNL के ब्रॉडबैंड यूजर्स को यह सर्विस HD क्वालिटी में मिलेगी. पहले चंडीगढ़ के 8,000 यूजर्स को यह सेवा दी जाएगी, फिर धीरे-धीरे पूरे पंजाब के यूजर्स तक यह पहुंचेगी. BSNL जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च करेगा.

बिना सेट-टॉप बॉक्स के देखें चैनल

Skypro की इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स को Star, Sony, Zee, Colors जैसे चैनल्स और SonyLIV, Zee5, Disney+ Hotstar जैसे 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

Read Also

इसकी खास बात यह है कि यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी. उन्हें सिर्फ अपने स्मार्ट टीवी में Skypro का ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद BSNL ब्रॉडबैंड से कनेक्ट होते ही वे लाइव टीवी चैनल्स देख सकेंगे.

देश के पहले गांव में पहुंचा BSNL 4G

BSNL ने हिमाचल प्रदेश के पिन वैली गांव में 4G सर्विस शुरू कर दी है. दूरसंचार विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. अब देश के उन हिस्सों में भी 4G सर्विस मिल सकेगी, जहां पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं था. 4G सर्विस शुरू होने के बाद, पिन वैली गांव के लोग अब इंटरनेट के जरिए दुनिया से आसानी से जुड़ सकेंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment