CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की अंतिम परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है. साथ ही इसकी एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है और आज एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है. इस आर्टिकल में आपको एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी. इसलिए बता दें कि CTET परीक्षा 2024 की तिथि में तीन बार बदलाव किया गया था, लेकिन अब फाइनल परीक्षा तिथि घोषित हो गई है, तो चलिए इसकी पूरी जानकारी जानते है.
CTET Admit Card 2024 Dec परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का लगभग 34 लाख उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे है, उन सभी का इंतजार अभी खत्म होने वाला है. इसका आयोजन जल्द होने वाला है, और सभी के लिए अच्छी खबर है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. इससे पहले Exam city की जानकारी दी गई थी और अब फाइनल परीक्षा तारिख भी घोषित हो चुकी है.
परीक्षा की तारीख 14 और 15 दिसंबर रखी गई है. इसकी फाइनल तारिख 15 दिसंबर है, लेकिन अगर उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है और सेंटर कम पड़ते हैं, तो परीक्षा दो दिन भी हो सकती है. उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर दी गई परीक्षा की तिथि ही मान्य होगी.
CTET Admit Card 2024 Dec
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसके एडमिट कार्ड को लेकर जानकारी है कि यह आज जारी हो चुके है. तो चलिए एडमिट कार्ड कहां से और कैसे डाउनलोड करना है, इसकी पूरी जानकारी नीचे जानते है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले सीटेट की https://ctet.nic.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं, इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
- उसके बाद वेबसाइट पर जाने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां सीटेट एग्जाम दिसंबर 2024 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना है.
- अगर आपने अभी तक एग्जाम सिटी नहीं देखी है, तो सबसे पहले चेक करें कि आपका एग्जाम किस सिटी में होगा.
- अब एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करे.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रखे.