DA Hike : नया साल शूरू होने से पहले उत्तराखंड के सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़े कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद अब सार्वजनिक उपक्रम के हजारों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इसके साथ ही सरकार ने उन्हें बोनस देने का भी फैसला किया है. इस पर आदेश भी जारी कर दिए गए है.
उत्तराखंड सरकार ने नए साल से पहले प्रदेश के निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का फैसला लिया है. इसे पूरा करते हुए सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे सार्वजनिक उपक्रम और निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की है. इसके बाद उनका महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है. यह नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, और जुलाई से नवंबर तक का एरियर भी दिया जाएगा.
40 हजार कर्मचारियों को बोनस का भी लाभ
उत्तराखंड सरकार ने एक और आदेश जारी किया, जिसमें सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों में काम कर रहे कर्मचारियों को 2023-24 का बोनस दिया जाएगा. इससे निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के करीब 40 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा. इस आदेश से सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता मिलेगा. बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का 3% महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से दिवाली के समय बढ़ा दिया है.