DA Hike Update : आगयी बड़ी खबर, केंद्रीय कर्मचारियों का बढेगा इतना वेतन जानीए पुरी खबर

by Akhi
DA Hike Update

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को आखिरी महंगाई भत्ता (DA) जुलाई 2024 में दिया गया था. इसमें उन्हें तब बेसिक सैलरी का 53 % महंगाई भत्ता मिला था. दिवाली के समय 16 अक्टूबर 2024 को महंगाई भत्ते में 3 % की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी भी बढावा हुआ था.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बडी खुशखबर है. इस जनवरी 2025 में मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) का सभी कर्मचारियों को काफी दिन से इंतजार है. इसको लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे है. इस बढती महंगाई के चलते कर्मचारियों को DA से बड़ी उम्मीद है, क्योंकि इससे उनका महंगाई का बोझ कुछ कम हो जाएगा.

महंगाई भत्ते में होगा बढावा

जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी होने के संकेत मिल चुके है. इससे सभी कर्मचारियों की पेंशन में भी बढ़ावा होगा. अब तक आधे आंकड़े अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से मिले हैं, जो DA बढ़ने की ओर इशारा कर रहे है. हालांकि सभी आंकड़े आने के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

महंगाई भत्ते का का गुणा गणित

महंगाई भत्ता कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर तय किया जाता है. इस महंगाई भत्ते सरकार हर छह महीने में संशोधित करती है. एआईसीपीआई इंडेक्स हर महीने आंकड़े जारी करता है, जिससे महंगाई का पता चलता है. जुलाई से दिसंबर के आंकड़े आने के बाद, जनवरी 2025 से नया महंगाई भत्ता लागू होगा. इसी तरह से जनवरी से जून के आंकड़ों के आधार पर जुलाई में महंगाई भत्ता लागू किया जाता है.

पिछले 2 महंगाई भत्तों में इतना हुआ बढावा

सरकार महंगाई भत्ते का हर छह महीने के बाद (DA) में संशोधन करती है. इससे पिछले दो संशोधनों में महंगाई भत्ता 53% तक पहुंच गया है. इसके जुलाई 2024 में 3% की बढ़ोतरी के बाद, यह 53% पर था. जनवरी 2024 में 4% की बढ़ोतरी के बाद, यह 46% से बढ़कर 50% हो गया था.

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 % बढ़ सकता है, ऐसे संकेत मिल रहे है. अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, एआईसीपीआई इंडेक्स 144.5 तक पहुंच गया है. फिर ऐसी उम्मीद है जताइ जा रही है, कि यह आंकड़ा दिसंबर तक और बढ़ेगा. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 57 % तक पहुंच सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment