EMI: बढती महंगाई के इस समय अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोन एक आवश्यक चीज बन गई है. ऐसे में बहुत से लोग बैंक से लोन लेते है, जिसमें कोई घर खरीदने के लिए लोन लेता है, तो कोई गाड़ी के लिए. इस लोन से हमारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं, लेकिन हर महीने EMI चुकाना कई बार मुश्किल हो जाता है.
अगर आपने भी लोन लिया है, और EMI से परेशान हैं, तो इन तरीकों को अपनाकर अपने लोन का भुगतान जल्दी पूरा कर सकते है और आर्थिक बोझ से छुटकारा पा सकते है.
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने लोन की EMI से जल्दी छुटकारा पा सकते है.
EMI बढ़ाएं
आप अपनी हर महीने की EMI की रकम बढ़ा सकते है. इससे लोन जल्दी खत्म होगा और ब्याज भी कम देना पड़ेगा.
इनकम और सेविंग को बढ़ाएं
अगर पाॅसिबल हो, तो आप अपनी नौकरी बदलकर या कुछ एक्स्ट्रा काम करके अपनी इनकम को बढ़ाए. साथ ही पैसे बचाकर एक साथ बड़ा भुगतान करें, इससे आपका लोन जल्दी खत्म हो जाएगा.
महंगे लोन को पहले चुकाए
अगर आपके पास कई लोन हैं, तो सबसे पहले उस लोन को चुकाएं, जिसकी ब्याज दर सबसे ज्यादा है. इससे आपको कुल ब्याज कम देना पड़ेगा.
गोल्ड और प्रॉपर्टी का उपयोग करे
अगर लोन बहुत ज्यादा है और EMI भरना मुश्किल हो रहा है, तो अपनी प्रॉपर्टी या गोल्ड बेचकर लोन चुका सकते है. इससे आपको लोन के बोझ से जल्दी राहत मिलेगी.