Flipkart की SuperFD हो गयी लॉन्च अब सभी को मिलेगा 9.5% का गारंटेड रिटर्न

by Akhi
Flipkart SuperFD

Flipkart SuperFD: Flipkart की फिनटेक super.money ने superFD नाम से एक नया उत्पाद लॉन्च किया है. यह एक नया फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) उत्पाद है जो यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान और 9.5% तक की ब्याज दर प्रदान करता है. कंपनीने एक बयान में कहा सुपरएफडी के साथ, super.money ने अपने सभी सात मिलियन उपयोगकर्ताओं के लिए अपना पहला निवेश उत्पाद लॉन्च किया है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

superFD के फीचर्स

  • सुपरएफडी के साथ युजर्स कम से कम 1000 रुपये की राशि के साथ एफडी कर सकते हैं और 9.5% तक ब्याज पा सकते है.
  • सुपर.मनी के साथ, यूजर्स अब आरबीआई द्वारा ॲप्रूव्हड बैंकों में से चुन सकते है.
  • सभी एफडी और सुपर.मनी के लिए ई-पॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) से 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा.

सुपरएफडी खाता कैसे बुक करें?

  • कंपनी के मुताबिक यूजर्स सुपरएफडी अकाउंट को निचे दी हुई प्रक्रिया से रजिस्टर कर सकते है जो इस प्रकार है.
  • सबसे पहले सुपर.मनी ऐप डाउनलोड करे.
  • उसके बाद अपनी पसंद का FD बैंक ऑफर चुने.
  • फिर ईकेवाईसी को पूरा करे.
  • आखिर में अपना डिपॉजिट सेट अप करे.

कुछ मामलों में vKYC ऑप्शनल

सुपरएफडी खाता एफडी में निवेश करने का एक पेपरलेस और कागज रहित तरीका प्रदान करता है, जिससे युजर्स बिना परेशानी और आसानी से निवेश कर सकते है. फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक प्रकार का निवेश है जहां आप कुछ समय के लिए बैंक में पैसा जमा कर सकते है. फिक्स्ड डिपॉजिट से आपको एक निश्चित दर (फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट) पर ब्याज मिलेगा. आज भी कई निवेशकों के लिए एफडी सबसे अच्छा विकल्प है. दरअसल इसमें कोई वित्तीय जोखिम नहीं है और रिटर्न की गारंटी है. आपको बता दें कि एफडी में बचाई गई रकम पर ब्याज दर खाता खोलते समय ही तय की जाती है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment