Google Alert अब रखेगी आपके स्पैम कॉल से आपको करेगी सुरक्षित, नया फीचर हुआ लॉन्च

by Akhi
Google Alert

Google Alert : गूगल ने अपने Pixel स्मार्टफोन्स के लिए दो नए AI सिक्योरिटी टूल लॉन्च किए हैं, जिससे यूजर्स को स्पैम कॉल और खतरनाक ऐप्स से सुरक्षित रहने में मदद मिलती है. ये फीचर्स फिलहाल बीटा प्रोग्राम यूज करने वाले यूएस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जिसमें पहला फीचर स्कैम डिटेक्शन है, जो कॉल पर होने वाली बातचीत को रियल टाइम में मॉनिटर करता है. उसके साथ दूसरा फीचर Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट है, जो किसी ऐप की बैकग्राउंड में चल रही गतिविधियों पर नजर रखता है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

स्कैम डिटेक्शन फीचर

गूगल का नया स्कैम डिटेक्शन फीचर यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए बहुत उपयोगी है. यह फीचर रियल टाइम में कॉल पर होने वाली बातचीत पर नजर रखता है, जिससे स्कैम की संभावना कम होती है. यह फिचर यूजर्स को पहचानने में मदद करता है कि कोई कॉल स्कैम हो सकती है या नही.

यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में आने वाली कॉल पर काम करेगा. यह सामान्य कॉलर आईडी ऐप्स से अलग है, जो केवल फोन नंबर और कॉलिंग पैटर्न पर निर्भर होते है. स्कैम डिटेक्शन फीचर ऑन-डिवाइस AI का इस्तेमाल करता है, जो बातचीत के दौरान स्कैम के आम संकेतों को पहचानता है. अगर किसी कॉल में धोखाधड़ी के संकेत मिलते हैं, तो यह फीचर कॉल को फ्लैग कर देता है और यूजर को अलर्ट करता है.

Google Play Protect फीचर

Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट फीचर किसी भी ऐप की बैकग्राउंड में चल रही गतिविधियों पर नजर रखता है. यह तुरंत यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करता है. यह फीचर सभी गतिविधियों की निगरानी करता है. अगर कोई समस्या लगती है, तो यूजर को चेतावनी देता है.

यह फीचर एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टॉल सभी ऐप्स पर नजर रखता है. अगर कोई ऐप खतरा बन सकता है, तो यह यूजर को अलर्ट करता है कि उस ऐप को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए.

किन यूजर्स को मिले नए फीचर्स

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि रियल-टाइम अलर्ट और लाइव थ्रेट डिटेक्शन फीचर फिलहाल Google Pixel 6 और इसके बाद के नए Pixel मॉडल्स पर उपलब्ध है. स्कैम डिटेक्शन फीचर फिलहाल सिर्फ यूएस में शुरू किया गया है.

अभी ये फीचर्स केवल उन यूजर्स के लिए हैं, जो बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड है. आने वाले महीनों में इन्हें दूसरे देशों और सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment