Google Free Courses: गूगल ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के साथ मिलकर कई फ्री कोर्सस शुरू किए है. इन कोर्स को करने के लिए एक भी रुपया नहीं देना पड़ता. गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स भी इनमें से एक है और यह काफी पॉपुलर है. गूगल की वेबसाइट के तहत अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इस कोर्स के लिए रजिस्टर कर चुके है.
गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स कोर्सेरा की वेबसाइट coursera.org पर उपलब्ध है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद गूगल करियर सर्टिफिकेट्स की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह कोर्स पूरी तरह फ्री है. लेकिन आप चाहें तो इसे खरीद भी सकते है. इस कोर्स में एडमिशन लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक जानकारी आसानी से समझी जा सकती है. एआई की स्किल्स आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी.
Google AI Course Online: गूगल एआई कोर्स में क्या सीख सकते हैं?
गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स शुरुआती लेवल के लिए बनाया गया है, और इसमें एडमिशन लेने के लिए किसी अनुभव की जरूरत नहीं है.
गूगल फ्री कोर्स के जरिए आप जनरेटिव एआई टूल्स का सही उपयोग करना सीखेंगे. यह आइडिया और कंटेंट बनाने, बेहतर निर्णय लेने और रोजमर्रा के कामों को तेजी से पूरा करने में मदद करेगा.
कोर्स के जरिए आप एआई का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना सीखेंगे. इससे आप एआई में होने वाली गलतियों को समझ पाएंगे और भविष्य में किसी परेशानी से बच सकेंगे.
इस कोर्स को पूरा करके आप स्पष्ट और प्रभावी प्रॉम्प्ट लिखना सीखेंगे, जिससे मनचाहा आउटपुट मिलेगा. आप इन तकनीकों का उपयोग समरी लिखने, टैगलाइन बनाने और अन्य कामों में कर सकते है.
Google Free Online Certificate Course: 5 मॉड्यूल में पूरा होगा गूगल एआई कोर्स?
गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स में 5 मॉड्यूल का समावेश है. गूगल का फ्री सर्टिफिकेट पाने के लिए सभी मॉड्यूल पूरे करना जरूरी है. अगर कोर्स बीच में छोड़ दिया तो सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. इस सर्टिफिकेट को आप अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर भी शेयर कर सकते है. कोर्स पूरा करने के बाद 12 असाइनमेंट के जरिए कैंडिडेट का मूल्यांकन किया जाएगा. यह कोर्स 10 भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे: English, العربية, Deutsch, Українська, 日本語, Português (Brasil), Français, Polski, Español, और Türkçe.