Health Insurance: यदि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता का इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं, तो अब यह और भी आसान हो गया है, यह इंश्योरेंस निकालने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने स्वास्थ्य बीमा के नियमों में बदलाव किया है. अब 65 साल की अधिकतम उम्र की शर्त हटा दी गई है. यानी किसी भी उम्र में स्वास्थ्य बीमा लिया जा सकता है. यह बदलाव लोगों को बड़ी राहत देगा.
अब कोई भी व्यक्ति फिर चाहे उसकी उम्र कितनी भी हो, वह नई बीमा पॉलिसी खरीद सकता है. हाल ही में IRDAI ने नियमों में बदलाव करके स्वास्थ्य बीमा सभी लोगों के लिए आसान बना दिया है. हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की उम्र सीमा के नियम को खत्म कर दिया गया है. इसका मकसद यह है कि हर कोई मेडिकल खर्चों से सुरक्षित रह सके और हेल्थकेयर सभी के लिए सुलभ हो.
इससे पहले लोग केवल 65 साल की उम्र तक ही नई बीमा पॉलिसी खरीद सकते थे. लेकिन अब यह नियम हटा दिया है, और 1 अप्रैल 2024 से हुए नए बदलावों के बाद, अब कोई भी, किसी भी उम्र का व्यक्ति, स्वास्थ्य बीमा खरीद सकता है. IRDAI ने कहा है कि बीमा कंपनियों को हर उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देनी होगी.
बीमा कंपनियां खास कर सीनियर सिटीजन, छात्रों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य जरूरी ग्रुप के लिए बीमा प्रोडक्ट बना सकती है. साथ ही उन्हें ऐसे लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा देना होगा, जिनकी पहले से कोई मेडिकल समस्या हो.