IRCTC Hotel Service: अगर आपको ट्रेन से यात्रा करना बेहदपसंद करते है, तो आपके लिए यह खुशखबर है. जी हाँ यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. अक्सर हमें एक जगह से दूसरे शहर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद रूम ढूंढना कठिन हो जाता है, साथ ही बजट में अच्छा रूम नहीं मिल पाता.
ऐसे स्थिति में आप रेलवे की एक खास सुविधा का लाभ उठा सकते है. इस खबर के अनुसार रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर ही रुकने की सुविधा देता है, जिससे आपको शहर में रूम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह सुविधा भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों पर उपलब्ध है.
जब भी आप टिकट बुक करते हैं, तो लिस्ट में इस सुविधा का नाम चेक कर सकते है. इससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक हो सकती है.
होटल जैसा कमरा, किराया भी कम
IRCTC की इस सुविधा के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथों रेलवे के 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का उद्घाटन किया था. हमेशा लोग स्टेशन के पास रहने के लिए होटल ढूंढते हैं, जो महंगे होते है. लेकिन अब स्टेशन पर ही कम किराए में शानदार कमरे मिल सकते है.
इन कमरों में होटल जैसी ही सभी सुविधाएं मिलती हैं और इन कमरों का किराया भी बहुत कम होता है. स्टेशन पर मिलने वाले IRCTC के इन रूम्स की बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते है. यह सुविधा कम किंमत के साथ काफी आरामदायक भी है.
किराया कितना होगा
अब स्टेशन पर रुकने के लिए आपको परेशान होने की कोइ भी आवश्यकता नहीं है. आप होटल जाने और ज्यादा पैसा खर्च करने की बजाय, आप स्टेशन पर ही IRCTC के एसी रूम बुक करके यात्रा अच्छी बना सकते है.
रेलवे के यह कमरे होटल के कमरों जैसे ही होते है और इनमें हर वह आवश्यक सुविधा मिलती है. जिसे रातभर रुकने के लिए इन कमरों का किराया सिर्फ 100 रुपये से 700 रुपये तक है. तो आइए जानते है आप रेलवे के इन कमरों को कैसे बुक कर सकते है.
कमरा बुक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप IRCTC का अकाउंट ओपन करे.
- उसके बाद लॉगिन करें और माय बुकिंग के ऑप्शन पर जाए.
- फिर टिकट बुकिंग के नीचे रिटायरिंग रूम का ऑप्शन सिलेक्ट करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद रूम बुक करने का ऑप्शन मिलेगा.
- उसके बाद अपनी पर्सनल और यात्रा से जुड़ी जानकारी दर्ज करे.
- उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और आपका कमरा बुक हो जाएगा.