JEE Main 2025: ऐसी की तैयारी तो जरूर होगा IIT में सिलेक्शन, जानिए पूरी जानकारी

by Akhi
JEE Main 2025

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 का सेशन 1 एग्जाम 22 से 31 जनवरी के बीच होगा. 12वीं पास स्टूडेंट्स या जो 2025 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वे इस इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते है. परीक्षा का सिलेबस, शेड्यूल, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देखी जा सकती है. आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन 2025 पास करना और एक मजबूत तैयारी रणनीति बनाना बहुत जरूरी है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

आईआईटी के अलावा कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज भी जेईई मेन के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन देते है. जेईई मेन में सफल होने वाले टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. जेईई मेन और एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट में आने वाले कैंडिडेट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलता है. 2025 में भी, पिछले सालों की तरह, जेईई मेन के लिए दो सेशन रखे गए है.

JEE Main 2025 Preparation Tips: जेईई मेन कैसे क्रैक करें?

जेईई मेन 2025 की तैयारी करते समय पढ़ाई के साथ सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर सेहत खराब हो जाए तो तैयारी खराब हो सकती है. यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो पढ़ाई और सेहत के बीच बैलेंस बनाने में मदद करेंगे.

JEE Main Syllabus: सॉलिड फाउंडेशन है जरूरी

जेईई मेन के ज्यादातर सवाल कॉन्सेप्ट पर आधारित होते हैं, जहां एक समस्या में कई आइडियाज जोड़े जाते है. टॉपर्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझने पर ध्यान देते है. अगर बेसिक्स मजबूत हों, तो कठिन सवाल भी आसानी से हल किए जा सकते है. इसकी तैयारी की शुरुआत आप NCERT किताबों से कर सकते है. एडवांस्ड टॉपिक पढ़ने से पहले हर विषय के बेसिक्स को समझ ले.

JEE Exam: मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं

जेईई मेन परीक्षा में सफलता आपके मेहनत, डेडिकेशन और दृढ़ निश्चय पर निर्भर करती है. टॉपर्स शॉर्टकट पर भरोसा नहीं करते, बल्कि एक रूटीन बनाकर उसे फॉलो करते है. इसके लिए मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क पर भी ध्यान देना जरूरी है. बोरियत से बचने के लिए अपने स्टडी रूटीन में बदलाव कर सकते है. हाई वेटेज वाले चैप्टर्स पर ज्यादा फोकस करे और याद कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करने के लिए कोई जादुई फॉर्म्यूला नहीं होता.

Engineering Entrance Exam: लक्ष्य के प्रति रखें पैशन

किसी भी चीज में सफलता के लिए जुनून होना जरूरी है. इससे लगातार मेहनत करने और ध्यान बनाए रखने में मदद मिलती है. जेईई टॉपर्स कहते हैं कि परीक्षा की तैयारी को बोझ की तरह नहीं लेना चाहिए. इसके लिए रोज, हफ्ते, और महीने के छोटे-छोटे लक्ष्य तय करे. शुरू में आसान लक्ष्य रखे और जब आप इन्हें पूरा करेंगे, तो आपको खुशी मिलेगी और आगे बढ़ने का मोटिवेशन भी मिलेगा.

JEE Mock Test: जेईई मॉक टेस्ट से बनेगी बात

जेईई परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने के लिए मॉक टेस्ट ज्यादा से ज्यादा दे. साथ ही पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करे. इससे आपको कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिलेगी और आप फाइनल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. मॉक टेस्ट से आप अपनी कमजोरियों और मजबूतियों को पहचान सकते है. मॉक टेस्ट को असली परीक्षा की तरह हल करे, इससे आपकी टाइम मैनेजमेंट स्किल बेहतर होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment