JEE Mains Tips 2025: जेईई मेन परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होनेवाली है. जेईई मेन 2025 का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइ jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जो स्टूडेंट्स जेईई मेन 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें फिजिक्स का पूरा सिलेबस, उसके कठिन टॉपिक्स और पढ़ाई के आसान टिप्स जरूर पता होने चाहिए.
देश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज, यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना आवश्यक है. जेईई मेन 2025 में Math, physics और Chemistry से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जेईई मेन में सफल होने के बाद, उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकते है. जेईई मेन 2025 फिजिक्स में अच्छे अंक लाने के लिए विषयों को अच्छी तरह समझना जरूरी है. इस सेक्शन में कुल 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से 5 सवाल न्यूमेरिकल वैल्यू पर आधारित होते है.
जेईई मेन में फिजिक्स को कितना वेटेज दिया जाता है?
जेईई मेन परीक्षा पूरी 300 अंकों की होती है, जिसमें 75 सवाल पूछे जाते है. हर विषय में 20 बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) और 5 संख्यात्मक मान सवाल (NVQ) शामिल होते है. उम्मीदवारों को सभी 5 NVQ सवाल हल करना आवश्यक होता है. जेईई मेन 2025 फिजिक्स में सेक्शन ए में 20 सवाल और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे. फिजिक्स का पेपर टोटल 100 अंकों का होगा.
JEE Main Important Topics
जेईई मेन 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों को फिजिक्स के हाई-वेटेज टॉपिक्स पता होने चाहिए
इससे तैयारी करना आसान होगा और इन टॉपिक्स से आप ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते है. इसमें ये महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल है.
- सेंटर ऑफ मास और टक्करें (Center of Mass & Collisions)
- डुअल नेचर ऑफ मैटर और रेडिएशन
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और ऑल्टरनेटिंग करंट
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स
- ग्रैविटेशन
- हीट और थर्मोडायनमिक्स
- किनेमैटिक्स
- गति के नियम (Laws of Motion)
- मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म
- फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट
- रे ऑप्टिक्स
- रोटेशन
- सेमीकंडक्टर्स
- वेव ऑप्टिक्स
इन टॉपिक्स को मिलेगा कम वेटेज
जेईई मेंस 2025 के फिजिक्स पेपर में नीचे दिए गए टॉपिक्स को कम वेटेज दिया जा सकता है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इसकी तैयारी ना करे.
- Bohr’s Atomic Model
- सर्कुलर मोशन
- कम्युनिकेशन सिस्टम्स
- करंट इलेक्ट्रिसिटी एंड कैपेसिटर्स
- एरर एंड इंस्ट्रूमेंट एनालिसिस
- फ्लुइड्स
- हीट ट्रांसफर
- न्यूक्लियर फिजिक्स एंड एक्स रे
- ऑसिलेशंस
- प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर
- यूनिट्स एंड मेजरमेंट्स
- वेव्स एंड साउंड
- वर्क, एनर्जी एंड पावर
JEE Mains Physics Preparation Tips
- जेईई मेन 2025 फिजिक्स की तैयारी करने वाले छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
- फिजिक्स की अलग-अलग यूनिट्स (इकाइयां) याद कर लें. जिन यूनिट्स में कंफ्यूजन हो, उनकी लिस्ट बनाए, इससे रिवीजन आसान होगा.
- सेमीकंडक्टर डिवाइस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, और कम्युनिकेशन सिस्टम को अच्छी तरह समझे और उन टॉपिक्स को प्राथमिकता दें, जिनसे सीधे सवाल पूछे जाते है.
- स्कोरिंग टॉपिक्स के लिए NCERT किताबों का इस्तेमाल करे और परीक्षा देने से पहले बेसिक्स को अच्छे से समझे.
- फिजिक्स में वेक्टर ट्रीटमेंट का सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखे.
- न्यूमेरिकल सवाल हल करने के लिए फॉर्म्यूलो को याद करे, साथ ही ये भी जानें कि उनकी लिमिटेशन क्या है.
- पिछले सालों के पेपर और मॉक टेस्ट देते रहे, इससे तैयारी का स्तर समझने और कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी.