KVS Admission 2025-26 Form Out: केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा का लाभ लेने के लिए हो फॉर्म शुरू, अभी करे आवेदन

by Akhi
KVS Admission 2025-26 Form Out

KVS Admission 2025-26 Form Out: केन्द्रीय विद्यालय (KV) भारतीय शिक्षा मंत्रालय के तहत केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा चलाए जाते है. यह स्कूल नर्सरी से 12वीं कक्षा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

हर साल KVS नए छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करता है, यदि आप अपने बच्चे को केन्द्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते है, तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है.

KVS एडमिशन फॉर्म क्या है?

KVS एडमिशन फॉर्म वह पहला कदम है, जिसे माता-पिता को अपने बच्चों का केन्द्रीय विद्यालय में दाखिला कराने के लिए भरना होता है. यह फॉर्म KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भराया जाता है.

फॉर्म भरते समय यह ध्यान देना जरूरी है कि आपके बच्चे की उम्र और योग्यता KVS के नियमों के अनुसार हो,और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना भी आवश्यक है.

KVS एडमिशन फॉर्म की विशेषता

KVS एडमिशन फॉर्म अलग-अलग कक्षाओं के लिए उपलब्ध है. उसमें बालवाटिका (Pre-school) में बालवाटिका-1, बालवाटिका-2, और बालवाटिका-3 उपलब्ध है. इसके अलावा कक्षा 1 से 11 तक उन छात्रों के लिए, जिनकी उम्र संबंधित कक्षा के अनुसार है. साथ ही यह फॉर्म नए छात्रों के लिए होता है और उन छात्रों के लिए भी, जो एक केन्द्रीय विद्यालय (KV) से दूसरे KV में ट्रांसफर लेना चाहते है.

KVS एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  1. KVS एडमिशन फॉर्म भरने से पहले KVS गाइडलाइन PDF को जरुर से पढिए. उसके बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को पूरा करे.
  2. सबसे पहले kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करे.
  3. उसके बाद ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाए.
  4. फिर OTP के जरिए सभी जानकारी सत्यापित करे.
  5. उसके बाद New Admission पर क्लिक कर फाॅर्म को ओपन करे.
  6. फिर नाम, जन्मतिथि, लिंग, और श्रेणी (General, SC, ST, OBC आदि) जैसी सभी जानकारी दर्ज करनी है.
  7. उसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
    जन्म प्रमाणपत्र
    जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
    निवास प्रमाणपत्र
  8. सिस्टम बच्चे की जन्मतिथि के आधार पर आयु की जांच करेगा.
  9. सबमिशन के बाद, आपके ईमेल और मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा.
  10. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.

आयु पात्रता

KVS में दाखिले लेने के लिए आयु पात्रता बहुत महत्वपूर्ण है. सही उम्र न होने पर आवेदन रद्द हो सकता है. जिसमें बालवाटिका-1 के लिए कम से कम आयु 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष से कम होना आवश्यक है. बालवाटिका-2 के लिए कम से कम आयु 4 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष से कम होना आवश्यक है. बालवाटिका-3 के लिए कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष से कम होना आवश्यक है. इसके अलावा कक्षा 1 के लिए कम से कम उम्र 6 वर्ष और अधिकतम उम्र 8 वर्ष होना आवश्यक है.

KVS लॉटरी सिस्टम

फॉर्म जमा करने के बाद, KVS लॉटरी सिस्टम का उपयोग करता है ताकि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे. लॉटरी के बाद चुने गए छात्रों की पहली सूची जारी की जाती है. यह सूची KVS की आधिकारिक वेबसाइट या स्कूल के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment