LIC Golden Jubilee Scholarship: 40000 रुपये की स्कालरशिप पाने का मौका, अभी भरे फॉर्म और करे आवेदन

by Akhi
LIC Golden Jubilee Scholarship

LIC Golden Jubilee Scholarship: एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर और‌ टेलेंटेड छात्रों के लिए है. इसका उद्देश्य इन छात्रों को उच्च शिक्षा और बेहतर रोजगार प्राप्त करवाना है. इस‌ छात्रवृत्ति के लिए 10वीं और 12वीं के वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो. यह छात्रवृत्ति केवल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएगी. जिसकी आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है और आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के अनुसार दो तरह की छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें पहली सामान्य छात्रवृत्ति है, यह 10वीं और 12वीं पास छात्रों और छात्राओं के लिए है और यह छात्रवृत्ति पूरे पाठ्यक्रम की अवधि के लिए दी जाती है. दुसरी स्पेशल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति‌ है, यह 10वीं पास छात्राओं के लिए है और यह छात्रवृत्ति 2 साल के लिए दी जाती है.

एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति की पात्रता

  • एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को वर्ष 2022, 2023 या 2024 में 10वीं में कम से कम 60% मार्क्स होना आवश्यक है.
  • 2024-25 सत्र में किसी व्यावसायिक या डिप्लोमा कोर्स के पहले साल में एडमिशन लिया होना चाहिए.
  • आवेदक छात्र के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नही चाहिए.
  • वर्ष 2022, 2023 या 2024 में 12वीं या डिप्लोमा में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.
  • 2024-25 सत्र में मेडिकल, इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड कोर्स, डिप्लोमा या किसी ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लिया हो.
  • एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति में बालिकाओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है.
  • यदि बालिका की मां विधवा है या वह परिवार की अकेली कमाने वाली (अविवाहित महिला) है, तो आय सीमा 4 लाख रुपए तक बढ़ाई जा सकती है.

एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति के फायदे

  • स्नातक, इंटीग्रेटेड कोर्स, व्यावसायिक या डिप्लोमा कोर्स के लिए ₹20,000 प्रति वर्ष मिलेगी.
  • इंजीनियरिंग कोर्स के लिए ₹30,000 प्रति वर्ष मिलती है.
  • मेडिकल कोर्स के लिए ₹40,000 प्रति वर्ष मिलते है.
  • स्पेशल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति ₹15,000 प्रति वर्ष दिए जाते है.
  • यह राशि ₹10,000 की दो किस्तों में दी जाती है. यह सारी राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

LIC Golden Jubilee Scholarship आवेदन प्रक्रिया

  1. एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढे और अपनी पात्रता निश्चित करनी है.
  2. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2024” के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
  3. फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है.
  4. फिर जरूरी दस्तावेज स्कैन करके फॉर्म के साथ अपलोड करने है.
  5. सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म‌ को फाइनल सबमिट करे.
  6. आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment