LIC Saral Pension Scheme: बढ़ती उम्र में सबसे जरूरी होता है पक्की आमदनी, जिससे हर महीने जरूरतें पूरी होने ने मदत मिल सके. तो LIC की सरल पेंशन योजना ऐसी ही एक स्कीम है, जो बुजुर्गों को सहारा देती है. इस प्लान में आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता है, और इसके बाद जिंदगीभर हर महीने पेंशन मिलती है.
LIC सरल पेंशन योजना
जो लोग रिटायरमेंट के बाद भी अपनी आमदनी बनाए रखना चाहते है, उन लोगों के लिए यह योजना बेहतर है. इसमें आपको एक बार पैसा जमा करना होता है, और इसके बदले हर महीने एक तय रकम पेंशन के रूप में मिलती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी या परिवार को भी इसका फायदा मिल सके, तो इसका विकल्प भी इसमें मिलता है.
एलआइसी की इस सरल पेंशन योजना में आप तय कर सकते हैं कि पेंशन आपको हर महीने, तीन महीने, छह महीने, या साल में चाहिए. पैसा जमा करने के तुरंत बाद पेंशन शुरू हो जाती है. यदि पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को इसका पूरा लाभ मिलता है.
कितनी पेंशन मिलेगी?
यदि आप हर महीने ₹12,000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको करीब ₹24 लाख का निवेश करना होगा. यह आपकी उम्र पर भी निर्भर करता है. उदाहरण के लिए यदि आप 60 साल की उम्र में यह स्कीम लेते हैं, तो आपको यह पेंशन जिंदगीभर मिलेगी. इससे आपके खर्चे पूरे होंगे, और आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा.
इस योजना के लाभ
- इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको हर महीने पैसा मिलता है.
- इसमें कोई खतरा नहीं होता और शेयर बाजार की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ती.
- इसमें टैक्स बचाने का भी फायदा मिलता है.
- यह प्लान बहुत ही सिंपल है, जिसे हर कोई आसानी से समझ सकता है.
- अगर पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाए, तो इसका पूरा फायदा उनके परिवार को मिलता है.
- पेंशन उनके पति या पत्नी को मिलती रहती है.
- या फिर जमा किया हुआ पैसा वापस मिल जाता है.
- इससे आपका और आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहता है.
- इस स्कीम को लेना बहुत ही आसान है.
- आपको बस LIC ब्रांच जाना है या किसी LIC एजेंट से संपर्क करना है.
- अपना आधार कार्ड और एक पहचान पत्र (ID प्रूफ) लेकर जाए.
ये प्लान क्यों जरूरी है
हमे नौकरी करते वक्त हर महीने सैलरी मिलती है. लेकिन रिटायर होने के बाद सैलरी बंद हो जाती है. इसलिए LIC की सरल पेंशन योजना एक बेहतरीन ऑप्शन है, इससे समस्या का हल मिलता है. यह आपको हर महीने एक तय रकम देती है. इससे आपको पैसों की चिंता नहीं होती, और आपके खर्च चलते रहते है.