सरकार ने देश के करोड़ों Mobile Users को चेतावनी दी है, कि हैकर्स इन दिनों इंटरनेशनल नंबरों से कॉल करके यूजर्स को परेशान कर रहे है. दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को इन कॉल्स को रिसीव न करने और रिपोर्ट करने को कहा है. सरकार ने बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए यह वॉर्निंग दी है. यूजर्स को इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली कॉल्स को अटेंड नहीं करने की सलाह दी गई है, और इन्हें Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
इन नंबरों के कॉल न उठाएं
डोट (DoT) ने अपने ऑफिशयल X हैंडल से इंटरनेशनल नंबरों के बारे में जानकारी दी है. जिसके अनुसार दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को इन नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल्स से बचने के लिए चेतावनी दी है. इसलिए विभाग ने कहा कि इन कॉल्स को उठाने से पहले सोचे. इन दिनों +77, +89, +85, +86, +87, +84 जैसे नंबरों से फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स आ रही है. इसलिए इस ध्यान रखें कि दूरसंचार विभाग या TRAI कभी ऐसे कॉल्स नहीं करते. यूजर्स को इन कॉल्स को Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
इन सभी इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली कॉल्स इंटरनेट के जरिए की जाती है. हैकर्स इन नंबरों से कॉल करके खुद को TRAI या DoT का अधिकारी बताते हैं और यूजर्स से उनका कनेक्शन बंद करने की बात करते है. फिर वह यूजर्स को धोखा देकर उनके साथ फ्रॉड करते है.
तुरंत Chakshu पर करें रिपोर्ट
सरकार ने कुछ महीने पहले Chakshu पोर्टल शुरू किया है, जहां यूजर्स फर्जी कॉल्स की रिपोर्ट कर सकते है. जब आप इन कॉल्स की रिपोर्ट करते हैं, तो सरकार उन नंबरों को ब्लैकलिस्ट कर देती है. अगर आपके फोन पर भी इन इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रहे हैं, तो उन्हें उठाएं नहीं और चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करे.
दूरसंचार विभाग ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए नए नियम लागू किए है. 1 अक्टूबर से फर्जी या स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए दूरसंचार कंपनियों को नया DLT सिस्टम लागू करने का कहा गया है. इसके अलावा 11 दिसंबर से एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत साइबर अपराधियों के मैसेज को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.