PAN 2.0: दोस्तों पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी है, यह सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है. तो जी हाँ PAN 2.0 के आने के बाद भी, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद आवश्यक है. आयकर विभाग ने साफ कहा है कि अगर पैन को आधार से लिंक नहीं किया गया, तो पैन कार्ड Inactive हो जाएगा.
पैन inactive होने पर क्या होगा?
- अगर पैन कार्ड inactive हो जाता है, तो आपको कई कठिनाइयों का सामना कर पड सकता है.
- आप आयकर रिटर्न (ITR) नहीं भर पाएंगे.
- टैक्स रिफंड पाने में कठिनाइयाँ आ सकती है.
- आप कई वित्तीय सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
- इन समस्याओं से बचने के लिए पैन और आधार को समय पर लिंक करना आवश्यक है.
पैन और आधार को लिंक कैसे करें?
पैन कार्ड को आधार से लिंक करनेकी प्रक्रिया बेहत ही आसान है, इसे आप SMS के जरिए भी कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दी हुई प्रक्रिया को पूरा करना है.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के एसएमएस बाॅक्स में UIDPAN लिखना है. इसके बाद अपना आधार नंबर और पैन नंबर भी जोडे. यह मैसेज 567678 या 56161 इस नंबर पर भेजना है. (UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>)
पैन और आधार की जानकारी एक जैसी होनी चाहिए पैन और आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और लिंग यह सभी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए. यदि आपके पैन और आधार इन दोनों में कोई फर्क है, तो उसे जल्द से जल्द सही करवाना आवश्यक है.
PAN 2.0 के नए फीचर्स
- PAN 2.0 पुराने पैन कार्ड का विकसित वर्जन है, जिसमें कई नए फीचर्स का समावेश है.
- नए पैन कार्ड में QR कोड दिया गया है, जिससे पैन वेरिफिकेशन करना आसान हो जाएगा.
- इसके नए फीचर्स फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने में मदद कर सकते है.
PAN और आधार लिंकिंग करवाना आवश्यक है
पैन और आधार को लिंक करना टैक्स चोरी रोकने की सरकार की एक सबसे महत्वपूर्ण पहल है. इससे टैक्स सिस्टम Transparent तरीके से बनता है, जिससे वित्तीय लेन-देन को ट्रैक करना बेहद आसान होता है. साथ ही यह निश्चित करता है कि सरकार की योजनाओं का सही लाभ सही लोगों तक पहुंचा जाए.
Pan card के इनॲक्टिव होने का खतरा
PAN 2.0 आने के बाद भी पैन कार्ड को आधार से लिंक करना आवश्यक बनता है. अगर इसे लिंक नहीं किया गया, तो पैन कार्ड निष्क्रिय यानी इनॲक्टिव हो सकता है. जिससे वित्तीय लेन-देन में परेशानी होगी. PAN 2.0 के नए फीचर्स, जैसे QR कोड और फ्रॉड प्रोटेक्शन, इसे और सुरक्षित और आसान बनाता है.
अगर आपने अब तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है, तो इसे तुरंत कर लें, ताकि आप सभी वित्तीय सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के ले सकें.