क्यों जरुरी है QR कोड़वाला नया PAN Card 2.0, जानिए पूरी जानकारी

by Akhi
PAN Card 2.0

PAN Card 2.0: पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) एक बहुत ही आवश्यक डाक्यूमेंट है. यह टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और कई अन्य कामों में उपयोग में आता है. इसमें व्यक्ति का टैक्स और निवेश से जुड़ा सारा डेटा होता है. पैन कार्ड में कार्ड धारक की पहचान और पैन नंबर की जानकारी होती है. समय-समय पर सरकार पैन कार्ड से जुड़े कुछ बदलाव या अपडेट करती रहती है. हाल ही में खबर आई है कि सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है. तो चलिए इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

पैन कार्ड को लेकर तैयार किया एक नया प्रोजेक्ट

पैन कार्ड को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट की शुरूआत कि गई है. इसका मकसद पैन कार्ड की पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाना है, जिससे लोगों को टैक्स फाइल करने में भी सुविधा मिल सके.

भारत में अब तक करीब 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से 98% व्यक्तिगत करदाताओं के पास है. यह नया प्रोजेक्ट आयकर विभाग के डिजिटल सिस्टम को और मजबूत बनाने का कार्य करेगा.

पैन 2.0 में कौन से होंगे बदल

  • नए पैन कार्ड में QR कोड जोड़ा जाएगा, जिससे सेवाओं तक पहुंचना आसान और तेज होगा, साथ ही सुरक्षा भी बढ़ेगी.
  • पैन डेटा को वॉलेट सिस्टम के माध्यम से ज्यादा सुरक्षित बनाया जाएगा.
  • पैन और टीएएन सेवाओं को एक साथ जोड़ा जाएगा, जिससे करदाताओं का पंजीकरण अपग्रेड होगा.
  • इन बदलावों से कागजी काम खत्म होगा और लोगों का समय भी बचेगा.

पैन 2.0 प्रोजेक्ट के कई फायदे

  • सेवाएं तेजी से और पारदर्शी तरीके से मिलेंगी.
  • डेटा की सुरक्षा बेहतर तरीके से होगी.
  • डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.
  • कागजी काम कम होगा और काफी समय भी बचेगा.

क्या लोगों को नया पैन कार्ड बनवाना होगा

अब बहुत से लोग सोच रहे हैं कि पैन 2.0 के तहत क्या उन्हें नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा. तो इसका जवाब है नही. जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें नया कार्ड बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह एक वैकल्पिक सुविधा है, अगर आप चाहे तो नया पैन कार्ड बनवा सकते है. वहीं, जो लोग पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं, उन्हें पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत नए कार्ड और नई सुविधाएं मिलेंगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment