सरकारी नौकरी: बीई, बीटेक पास के लिए Engineers India Ltd में भर्ती, सैलरी मिलेगी 2.5 लाख

by Akhi
सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने 50 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट इंजीनियर्सइंडिया.कॉम या पोर्टल recruitment.eil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

वैकेंसी डिटेल्स

  • इंजीनियर : 6 पद
  • डिप्टी मैनेजर : 24 पद
  • मैनेजर : 24 पद
  • सीनियर मैनेजर : 3 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 1 पद

आयु मर्यादा

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के विभिन्न पद के अनुसार अधिकतम आयु 28 वर्ष, 32 वर्ष, 36 वर्ष, 40 वर्ष होनी चाहिए.

सैलरी

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर : मंथली ₹100000-₹260000
  • सीनियर मैनेजर : मंथली ₹90000-₹240000
  • मैनेजर : मंथली ₹80000-₹220000
  • डिप्टी मैनेजर : मंथली ₹70000-₹200000
  • इंजीनियर : मंथली ₹60000-₹180000

शैक्षणिक पात्रता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई/बीटेक/बीएससी/बी.आर्क इनमें से डिग्री होना आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू के आधार पर इन पदों के उमेदवार चुने जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.eil.co.in पर जाए.
  2. होम पेज के ओपन होने पर करियर सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
  3. उसमें पुछी गई आवश्यक जानकारी और दस्तावेज को अपलोड करे.
  4. इसके बाद फॉर्म को जमा करे.
  5. अन्य जरूरतों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आऊट अपने पास रखे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment