सरकारी नौकरी: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने 50 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट इंजीनियर्सइंडिया.कॉम या पोर्टल recruitment.eil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
वैकेंसी डिटेल्स
- इंजीनियर : 6 पद
- डिप्टी मैनेजर : 24 पद
- मैनेजर : 24 पद
- सीनियर मैनेजर : 3 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 1 पद
आयु मर्यादा
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के विभिन्न पद के अनुसार अधिकतम आयु 28 वर्ष, 32 वर्ष, 36 वर्ष, 40 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर : मंथली ₹100000-₹260000
- सीनियर मैनेजर : मंथली ₹90000-₹240000
- मैनेजर : मंथली ₹80000-₹220000
- डिप्टी मैनेजर : मंथली ₹70000-₹200000
- इंजीनियर : मंथली ₹60000-₹180000
शैक्षणिक पात्रता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई/बीटेक/बीएससी/बी.आर्क इनमें से डिग्री होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू के आधार पर इन पदों के उमेदवार चुने जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.eil.co.in पर जाए.
- होम पेज के ओपन होने पर करियर सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
- उसमें पुछी गई आवश्यक जानकारी और दस्तावेज को अपलोड करे.
- इसके बाद फॉर्म को जमा करे.
- अन्य जरूरतों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आऊट अपने पास रखे.