SBI PPF Scheme: भारतीय स्टेट बैंक की PPF योजना यह एक सुरक्षित निवेश है, जो आपको अच्छा रिटर्न और टैक्स बचाने का मौका प्रदान करती है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है.
SBI PPF योजना सरकार द्वारा आयोजित की गई है. इस योजना का मकसद भारतीय नागरिकों को सुरक्षित और स्थिर वित्तीय भविष्य प्रदान करना है. इस पर अभी 7.1% ब्याज दर है, जो हर तीन महिने में सरकार द्वारा तय की जाती है.
निवेश की अवधि
SBI PPF खाता खोलने के बाद निवेश करने की अवधि 15 साल होती है. अगर आप इसे जारी रखना चाहते हैं, तो आप इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते है. इस दौरान अगर आपको पैसे की आवश्यकता पडती है, तो आप खाते से लोन भी ले सकते है. यह योजना लंबी अवधि तक वित्तीय सुरक्षा देती है, साथ ही आपको अपने निवेश का इस्तेमाल करने में बेहतर क्षमता भी प्रदान करती है.
पीपीएफ निवेश राशी
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने के लिए आप ₹500 प्रति माह से शुरुआत कर सकते है. एक वित्तीय वर्ष में आप ज्यादातर ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते है. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें जो ब्याज मिलता है और जो राशि परिपक्वता पर मिलती है, उस पर कोई टैक्स नहीं देना पडता. इसके अलावा धारा 80C के तहत निवेशक टैक्स छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते सकते है.
₹50,000 निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न
यदि आप SBI PPF खाते में हर साल ₹50,000 का निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपकी निवेश की हुई राशि ₹7,50,000 हो जाती है. यह निवेश 7.1% वार्षिक ब्याज दर के साथ बढ़कर ₹13,56,070 तक हो सकता है. इसमें से ₹6,56,070 सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे. यह निश्चित रिटर्न इस निवेश को सुरक्षित और लाभकारी बनाता है.
SBI PPF Account के फायदे
- यह योजना सरकार द्वारा चलाइजाती है, जिससे इसमें जोखिम बहुत कम है.
- 15 साल के बाद भी आप इसे जारी रख सकते है.
- इस योजना के अन्तर्गत आप आपात स्थिति में लोन ले सकते है.
- धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता.