School Admission: बेहतरीन स्कूलों में EWS स्कीम में करें एडमिशन, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा

by Akhi
School Admission

School Admission: आजकल हर माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाने की कोशिश करते है. इसके लिए माता पिता बच्चों के खातिर अपनी आर्थिक स्थिति की परवाह भी नहीं करते. ऐसी स्थिति में कुछ लोग लोन लेकर भी बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में करवाते है, लेकिन कई बार फीस भरना मुश्किल हो जाता है. तो आपके बच्चे का एडमिशन ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के तहत कराया जा सकता है, क्योंकि अच्छी शिक्षा हर बच्चे का मूलभूत अधिकार है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई को काफी बेहतर बताया जाता है. लेकिन अगर आप किसी कारण से अपने बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाना चाहते हैं और बजट की प्राॅब्लेम है, तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी आपके लिए मददगार हो सकती है. ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग. इसके तहत कम आय वाले माता-पिता अपने बच्चों को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकते है. साल 2024-25 सत्र के लिए ईडब्ल्यूएस एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन कैसे मिलेगा ?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी है. आपको रजिस्ट्रेशन आखिरी तारीख से पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों का लाभ उठाने के लिए, बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये तक होना आवश्यक है. अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन इस कैटेगरी में करवाना चाहते हैं, तो इसके नियमों को पालन करना आवश्यक है.

EWS कोटा के लिए आय सीमा कितनी है?

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीट के तहत एडमिशन के लिए विद्यार्थी के परिवार की आय सीमा अब 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इसका मतलब है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार अब आसानी से इस कोटे के तहत एडमिशन प्राप्त कर सकते है.

दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया अप्रैल 2025 से शुरू होगी.

 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment