Silai Work From Home: अगर आप एक महिला है तो आप जरुर सोचती होंगी, कि घर बैठे सिलाई का काम शुरू किया जाए. इसलिए वे गूगल पर मुझे सिलाई जॉब का नंबर चाहिए या Silai Job at Home Near Me लिखकर सर्च करती है. लेकिन ज्यादातर जानकारी नहीं मिल पाती है. इसके कारण वे सिलाई का काम करके पैसे कमाने का सही रास्ता नहीं ढूंढ पाती.
लेकिन आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको सिर्फ 2 दिनों में घर से सिलाई का काम पाने के आसान तरीको के बारे में बताने वाले है. इन तरीकों से आप हर महीने 10 से 35 हजार रुपए कमा सकती है. इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढिए.
टेलर की दुकान से सिलाई का काम प्राप्त करे
घर बैठे पैसे कमाने के लिए सिलाई का यह तरीका बहुत आसान है. कई टेलर्स के पास पेटीकोट सिलाई, सलवार सिलाई, गोट लगाना, बटन टांकने जैसे काम तो होते है. आप अपने पास की किसी टेलर शॉप में जाकर इस बारे में बात कर सकते है. अगर टेलर राज़ी हो जाए, तो वह आपको सिलाई के लिए कपड़े देगा. आप यह काम घर पर कर सकते है. काम पूरा करने के बाद वह कपड़े टेलर को वापिस देने होंगे. टेलर आपको हर महीने इस काम के बदले पैसे देगा.
गूगल मैप पर सिलाई का काम
डिजिटल युग के चलते लोग दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर उन्हें सर्च करना पसंद करते है. अब लोग Google Maps पर अपनी नजदीकी दुकानों को खोजते है. अगर आप अपने सिलाई के बिज़नेस को Google Maps पर लिस्ट कर देंगे, तो लोग आपकी दुकान पर आसानी से पहूॅंच पाएंगे, और आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी.
जब आपके इलाके के लोग Silai Store Near Me या मेरे नजदीक सिलाई की दुकान सर्च करेंगे, तो आपकी दुकान का नाम रिजल्ट में आ जाएगा. कस्टमर आपकी दुकान का पता जानकर वहां पहुंच सकते हैं और सिलाई का काम दे सकते है. इससे आपकी कमाई और बढ़ेगी. इसके लिए आपको Google Business Profile पर अपनी सिलाई की दुकान को लिस्ट करना होगा.
ETSY पर ऑनलाइन सिलाई का काम
ETSY एक मशहूर वेबसाइट है जहां आप घर पर बनाई हुई चीजें, यानी Homemade Products, बेच सकते है. अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर हैं, तो आप अपने बनाए हुए सामान जैसे हैंडबैग, तकिया कवर, पेटीकोट, पायजामा, बैग या अन्य डिज़ाइनर चीजें यहां बेच सकते है. इस वेबसाइट पर आपको इंटरनेशनल ग्राहक भी मिल सकते है. उदाहरण के लिए, यहां घर पर बनाए गए साॅक्स 1450 रुपये या उससे ज्यादा कीमत में ऑनलाइन बेचे जा रहे है.
घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम Contact Number कैसे मिलेगा
- यदि आपको घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम करना है, तो आपको Contact Number चाहिए, तो आपको बस कुछ स्टेप्स को फाॅलो करना है.
- सबसे पहले इस Google Search लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने गूगल सर्च की वेबसाइट ओपन होगी, जहां सर्च बॉक्स में Petticoat Manufacturers Near लिखा होगा.
- इस सर्च बॉक्स में क्लिक करके Petticoat Manufacturers Near के बाद अपने शहर या इलाके का नाम लिखें, जैसे Petticoat Manufacturers Near Ahmedabad.
- उसके बाद सर्च बटन या एंटर दबाए.
- अब आपको सिलाई कंपनियों के नाम, पता और Contact Numbers दिखने लगेंगे.
- आप चाहें तो इन कंपनियों के नाम पर क्लिक करके उनका Contact Number देख सकते हैं और जो कंपनी आपको सही लगे, उससे संपर्क कर सकते है.