Solar Inverter: 10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे है यह टॉप 5 सोलर इन्वर्टर

by Akhi
Solar Inverter

Solar Inverter: बिजली के बढ़ते दाम और पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए, सोलर इन्वर्टर का उपयोग बढ़ता दिख रहा है. यदि आप ₹10,000 से कम कीमत में एक अच्छा और भरोसेमंद सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है. यहाँ हम ऐसे कुछ बढ़िया विकल्प बता रहे हैं, जो आपके बजट और जरूरतों को पुरा कर सकते है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

सोलर इन्वर्टर क्या है ?

सोलर इन्वर्टर एक ऐसा उपकरण है जो सोलर पैनल से मिलने वाली डायरेक्ट करंट (DC) को अल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलने का काम करता है.

AC करंट का उपयोग घर के उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है. यह सोलर सिस्टम का एक जरूरी हिस्सा है, जो सोलर एनर्जी का सही तरीके से उपयोग करने में मदद करता है.

₹10,000 से कम कीमत में Solar Inverter

Luminous NXG 1850

यह इन्वर्टर 1 किलोवाट तक का लोड संभालने के लिए सक्षम है, साथ ही यह इन्वर्टर 1.5 किलोवाट तक के सोलर पैनल को सपोर्ट कर पाता है. इसमें सोलर मोड, सोलर+ग्रिड मोड, और ग्रिड+सोलर मोड जैसे बेहतरीन फीचर्स है. जिससे इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह दो बैटरियों के साथ काम करता है, जिनकी क्षमता 100Ah से 200Ah तक हो सकती है. इस इन्वर्टर की किंमत करीब ₹10,000 तक है.

UTL Gamma Plus 1Kva

यह इन्वर्टर MPPT तकनीक पर कार्यरत है और 1 किलोवाट तक का लोड संभालने के लिए उपयोगी है. यह 12V और 24V के दो अलग अलग मॉडल में मिलता है. इसमें PCU, Smart और Hybrid Mode जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकता है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले और सेटिंग्स बदलने के लिए उपयोगी बटन भी दिए गए है. इस प्रकार के इन्वर्टर की किंमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच है.

Eapro H1700

यह इन्वर्टर 1450VA तक का लोड संभालने के लिए बेहतर है और 1600W तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करने में सक्षम है. इसका आकार काफी छोटा है और इसमें डिस्प्ले के साथ सेटिंग्स बदलने के लिए चार बटन दिए गए है. यह 46V की Voc रेंज सपोर्ट करता है, जिससे 72 सेल वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस इन्वर्टर को आप करीब ₹9,000 तक खरीद सकते है.

Livfast Solar Inverter LFS SO2250

यह इन्वर्टर 1.6kW तक के सोलर पैनल और 1kW का लोड आसानी से हॅडल करता है. इसमें 50A करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर और 45V Vdc की Voc रेंज उपलब्ध है. यह 24V पर चलता है और दो बैटरियों के साथ काम करता है. पूरी साइन वेव आउटपुट के कारण यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बेहद सुरक्षित है. इस प्रकार का इन्वर्टर आप ₹10,000 तक अपने घर ले जा सकते है.

Smarten Boom 2000

यह इन्वर्टर PWM तकनीक पर काम करता है और 2000VA तक का लोड संभाल सकता है. यह 1.5kW तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है. इसकी 58V की Voc रेंज इसे 36, 60, और 72 सेल वाले सोलर पैनल के साथ उपयोग करने लायक बनाती है. इसमें 50A का सोलर चार्ज कंट्रोलर है, जो बैटरी को जल्दी और प्रभावी ढंग से चार्ज करता है. इस इन्वर्टर की किंमत करीब ₹9,500 होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment