Tata Play Fiber ने दिया जिओ एयरटेल को झटका, 100Mbps प्लान के साथ मिल रहा है फ्री OTT

by Akhi
Tata Play Fiber

Tata Play Fiber: इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Tata Play Fiber ने अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा वाले नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. टाटा प्ले का यह प्लान Airtel और Jio के ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ टक्कर दे सकता है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

कंपनी 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स दे रही है. इन प्लान्स में यूजर्स को 100Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

फ्री में OTT

Tata Play Fiber के एक महीने वाले प्लान की कीमत 900 रुपये है. कंपनी 100Mbps स्पीड वाले लाइट, प्राइम, और मेगा प्लान्स ऑफर करती है. 900 रुपये में आपको 100Mbps वाला लाइट प्लान मिलेगा, जो पूरे एक महीने के लिए होगा. यदि आप 12 महीने का प्लान लेते हैं, तो एक महीने का खर्च 750 रुपये होगा. पूरे साल के लिए इस प्लान की कीमत 9,000 रुपये होगी, और इसमें GST अलग से लगेगा.

टाटा प्ले के इस फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में पूरे महीने के लिए 3.3TB डेटा दिया जाता है. OTT के लिए, यूजर्स को इसमें Apple TV+, Disney+ Hotstar सहित 4 ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. साथ ही यूजर्स को 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल भी फ्री में मिलता है.

प्राइम प्लान

Tata Play Fiber के प्राइम प्लान की कीमत करीब 800 रुपये प्रति महीना है, 12 महीने का प्लान 9600 रुपये + GST में मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 6 OTT ऐप्स चुनने का ऑप्शन भी मिलता है. इस प्लान में मिलने वाले फायदे लाइट प्लान की तरह ही होंगे.

मेगा प्लान

Mega प्लान की कीमत 950 रुपये प्रति महीने है. 12 महीने का प्लान 11,450 रुपये + GST में मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को सभी OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा और 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी मिलेंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment