Tatkal Ticket booking: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा देती है. यह उन लोगों के लिए खास है जिन्हें अचानक यात्रा करनी होती है और तुरंत टिकट चाहिए. इसके तहत यात्री अपनी यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते है. हालांकि इसके लिए सामान्य टिकट से थोड़ी ज्यादा फीस देनी होती है. तो आइए जानते हैं कि तत्काल टिकट क्या है और इसे कैसे बुक किया जा सकता है.
क्या है तत्काल टिकट और किसके लिए फायदेमंद है?
तत्काल टिकट उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है या सामान्य बुकिंग में टिकट नहीं मिल पाता. इसे आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन बुक कर सकते है. चाहें तो रेलवे स्टेशन पर जाकर भी बुकिंग कर सकते है.
तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कुछ नियम बनाए है. एसी क्लास के टिकट सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के टिकट सुबह 11 बजे बुक करना शुरू होते है. एक IRCTC आईडी से महीने में 6 टिकट बुक कर सकते है. अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक है, तो आप 12 टिकट बुक कर सकते है.
तत्काल टिकट का किराया
तत्काल टिकट का किराया यात्रा की क्लास के अनुसार अलग होता है. सेकंड सीटिंग के लिए ₹10 से ₹15 तक चार्ज लिया जाता है. स्लीपर क्लास का किराया ₹100 से ₹200 तक हो सकता है. एसी चेयर कार का चार्ज ₹125 से ₹225 तक होता है. एसी 3 टियर के लिए ₹300 से ₹400 और एसी 2 टियर के लिए ₹400 से ₹500 तक का किराया हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए भी ₹400 से ₹500 तक चार्ज लिया जाता है.
रिफंड और कैंसलेशन के नियम
- तत्काल टिकट कैंसल करने पर आमतौर पर रिफंड नहीं मिलता, लेकिन कुछ खास हालात में रिफंड मिल सकता है.
- अगर ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट हो.
- अगर ट्रेन का रूट बदल जाए और यात्री यात्रा ना करना चाहे.
- अगर यात्री को उसकी बुक की गई क्लास से नीचे की क्लास में सीट दी जाए और वह उस क्लास में सफर ना करना चाहे.