UIDAI PVC Aadhar Card: सिर्फ 50 रुपये का करना है खर्चा और ऐसे मिलेगा घरबैठे प्लास्टिक आधार कार्ड

by Akhi
UIDAI PVC Aadhar Card

UIDAI PVC Aadhar Card:आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का एक बेहद ही आवश्यक डाक्यूमेंट बन गया है. इसे बैंक खाता खोलने से लेकर हर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक हर जगह उपयोग किया जाता है. लेकिन कागज वाला आधार कार्ड समय के साथ फट सकता है, या खराब हो सकता है. यदि आप भी इस परेशानी से परेशान हैं, तो आज हम इसका सोल्युशन आपके लिए लेकर आज है. UIDAI ने PVC आधार कार्ड की एक सुविधा शुरू की है, जिसे आप सिर्फ ₹50 में बनवा सकते है. इस लेख में हम जानेंगे कि PVC आधार कार्ड क्या है और इसे किस तरह से बनवाएं और इसके फायदे क्या है.

WhatsApp ग्रुप जॉइन
टेलिग्राम ग्रुप जॉइन

PVC आधार कार्ड एक ऐसा आधार कार्ड है जो प्लास्टिक (Polyvinyl Chloride) से बना होता है. यह आपके पुराने कागज वाले आधार कार्ड से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है. इसे भी उसी तरह पहचान के लिए उपयोग किया जा सकता है.

PVC आधार कार्ड के फायदे

  • यह कार्ड लंबे समय तक चलता है और जल्दी खराब नहीं होता.
  • यह पानी और धूल से खराब नहीं होता.
  • इसे आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते है.
  • यह स्मार्ट कार्ड जैसा दिखता है, जो आकर्षक और उपयोग में आसान है.
  • इसमें आपका नाम, पता, फोटो, और QR कोड सहित सारी जानकारी होती है.
  • इस कार्ड से आपका आधार नंबर सुरक्षित और लंबे समय तक उपयोग के लिए तैयार रहता है.

PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। यह आप निचे दी हुई प्रक्रिया से बनवा सकते है.

  1. सबसे पहले आप [https://uidai.gov.in/](https://uidai.gov.in/) इस वेबसाइट पर जाए.
  2. होम पेज ओपन होने पर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करे.
  3. उसके बाद आधार नंबर डालें और अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP से सत्यापन करे.
  4. अब आपको PVC कार्ड के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा, आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग भी कर सकते है.
  5. फिर भुगतान के बाद आपका कार्ड तैयार होकर आपके पते पर भेज दिया जाएगा. आमतौर पर यह 5-7 दिन में मिल जाता है.
  6. इस तरह आप PVC आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment