UPI: नए साल में यानी 1 जनवरी से कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं, और इनमें सबसे बड़ा बदलाव UPI के नियमों में होनेवाला है. आज हम आपको UPI के नए नियमों के बारे में बताने वाले है. दरअसल RBI ने फैसला लिया है कि UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई जाएगी. अब UPI 123Pay का उपयोग करके यूजर्स 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये तक की ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकेंगे.
UPI 123Pay क्या होती है?
UPI 123Pay एक ऐसी खास सेवा है, जो यूजर्स को बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का मौका देती है. इसकी वजह से RBI इसे कंट्रोल करने के लिए कदम उठाता है. अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. UPI 123Pay में यूजर्स को पेमेंट करने के लिए 4 तरीके दिए जाते है, जिसमें IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps, और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी.
डेडलाइन क्या है
UPI के नए नियमों के लिए डेडलाइन निश्चित करा दी गई है. जिससे यूजर्स को 1 जनवरी 2025 तक का ही समय मिलेगा, जिसके बाद वे 10 हजार रुपये तक की ट्रांजैक्शन कर सकते है. इसके साथ ही OTP बेस्ड सर्विस भी जोड़ दी गई है, यानी अब पेमेंट करने के लिए आपको OTP की आवश्यकता भी होगी. यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.
विदेश में पहुंच चुकी है UPI
UPI अब विदेशों में भी उपलब्ध हो गया है, श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में UPI सर्विस की शुरूवात हो चुकी है. भारतीय सिस्टम ने बेहत तेजी से विदेशों में अपनी पहचान बना ली है. सरकार इसको लेकर नए फैसले भी ले रही है.