Whatsapp New Feature: लोकप्रिय मेटा चैट ऐप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आया है. कंपनीने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर से यूजर्स की बातचीत में बाधा नहीं आएगी और वे चैटिंग के दौरान कोई अन्य कार्य भी कर सकेंगे. व्हाट्सएप का यह नया फीचर कुछ ही हफ्तों में दुनिया भर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. यह सुविधा पहले कुछ चयनित भाषा में और बाद में दुनिया के सभी भाषा में उपलब्ध होगी.
वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में दिया अपडेट
हाल ही में व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि दोस्तों और परिवार को वॉइस मैसेज भेजना अधिक पर्सनल होता जा रहा है. कंपनीने कहा जब आप अपने प्रियजनों से बहुत दूर हों तो उनकी आवाज़ सुनना एक विशेष बात है. हालांकि कभी-कभी आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते है कि आप अपना काम छोड़कर बातचीत के बीच में एक लंबा वॉइस मैसेज नहीं सुन सकते. यह ठीक उसी प्रकार की स्थिति है जिसे हम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्ट के साथ लाकर खुश है.
ऐसे करें वॉट्सऐप के इस फीचर का उपयोग
व्हाट्सएप के अनुसार टेक्स्ट आपके डिवाइस पर बनाया गया है, इसलिए व्हाट्सएप सहित कोई भी आपके निजी संदेशों को पढ़ या सुन नहीं सकता है. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ऐप ओपन करना होगा और सेटिंग्स एंड चैट्स में जाना होगा. चैट में ही आपके पास वॉयस मैसेज ट्रांसलेशन का विकल्प होगा, जिसे चालू या बंद किया जा सकता है और भाषा का चयन किया जा सकता है.
सेटिंग में जाकर सिलेक्ट करना होगा ये ऑप्शन
व्हाट्सएप का कहना है कि इस फिचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स, चैट और वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्शन में जाना होगा. उसके बाद आप किसी भी वाइस मेसेज को लंबे समय तक दबाकर रखे और पॉप अप होने वाले मेनू से ट्रांसक्राइब पर टैप करे, फिर इसीके साथ वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर सकते हैं. इससे पहले व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए मैसेजिंग फीचर पेश किया था. जो यूजर्स की आम समस्या “अधूरा संदेश भेजना भूल जाना” से संबंधित है.
इस फीचर के बारे में कंपनी ने कहा कि जब आप कोई मैसेज टाइप करते हैं लेकिन सेंड बटन दबाना भूल जाते हैं तो उन चैट्स को पेपर आइकन पर देखा जा सकता है. यह टेक्स्ट संदेश लिस्ट सबसे ऊपर दिखाई देगा, ताकि आप अपना संदेश जल्दी से पूरा कर सकें और भेज सके.